Advertisment

गर्मियों में पिम्पल से कैसे बचें ? क्या लगाएं और कैसे लगाएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
पिम्पल होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे गर्मियों में पिम्पल से कैसे बचें -
Advertisment

1. ऐसी क्रीम लगाएं


हमारी त्वचा के लिए फेसवाश करने के बाद क्रीम लगाना हर मौसम में जरुरी होता है। बस हर मौसम के हिसाब से क्रीम लगाना चाहिए। गर्मियों में कोशिश करें कि कोई पतली क्रीम लगाएं या फिर क्रीम की जगह कोई स्प्रे या गुलाबजल लगा सकते हैं।
Advertisment

2. संस्क्रीन क्यों है जरुरी ?


गर्मियों में संस्क्रीन लगाना और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है। आप बाहर जाएं या नहीं क्रीम लगाने के बाद आपको सबसे पहले सनस्क्रीन लगाना चाहिए। संस्क्रीन से आपकी स्किन धूप के
Advertisment
कारण काली नहीं होती और अगर आपको पिम्पल के स्पॉट्स हैं तो वो तेजी से कम होते हैं।

3. सही संस्क्रीन कैसे चुनें ?

Advertisment

हर स्किन के लिए उस के स्किन टाइप के हिसाब से संस्क्रीन और दूसरे प्रोडक्ट्स होते हैं। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो जेल वाली संस्क्रीन लगाएं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम वाली थोड़ी गाड़ी संस्क्रीन लगाएं।

4. मेकअप करें या नहीं ?

Advertisment

गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है और अगर आप मेकअप भी ज्यादा करेंगे तो आपके रोमछिद्र बन्द हो जाते हैं। रोमछिद्र बन्द होने से पिम्पल ज्यादा होते हैं। इसलिए सिर्फ जरुरी और कम चीज़ें ही अपने चेहरे पर लगाएं। गर्मियों में आप ट्राई करें कि आप हमेशा एक ही कोई प्रोडक्ट लगाएं मेकअप वाला और बार बार बहुत सारी चीज़ें ना लगाएं।
पिम्पल गर्मियों में पिम्पल
Advertisment