New Update
पिम्पल होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे गर्मियों में पिम्पल से कैसे बचें -
हमारी त्वचा के लिए फेसवाश करने के बाद क्रीम लगाना हर मौसम में जरुरी होता है। बस हर मौसम के हिसाब से क्रीम लगाना चाहिए। गर्मियों में कोशिश करें कि कोई पतली क्रीम लगाएं या फिर क्रीम की जगह कोई स्प्रे या गुलाबजल लगा सकते हैं।
गर्मियों में संस्क्रीन लगाना और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है। आप बाहर जाएं या नहीं क्रीम लगाने के बाद आपको सबसे पहले सनस्क्रीन लगाना चाहिए। संस्क्रीन से आपकी स्किन धूप के कारण काली नहीं होती और अगर आपको पिम्पल के स्पॉट्स हैं तो वो तेजी से कम होते हैं।
हर स्किन के लिए उस के स्किन टाइप के हिसाब से संस्क्रीन और दूसरे प्रोडक्ट्स होते हैं। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो जेल वाली संस्क्रीन लगाएं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम वाली थोड़ी गाड़ी संस्क्रीन लगाएं।
गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है और अगर आप मेकअप भी ज्यादा करेंगे तो आपके रोमछिद्र बन्द हो जाते हैं। रोमछिद्र बन्द होने से पिम्पल ज्यादा होते हैं। इसलिए सिर्फ जरुरी और कम चीज़ें ही अपने चेहरे पर लगाएं। गर्मियों में आप ट्राई करें कि आप हमेशा एक ही कोई प्रोडक्ट लगाएं मेकअप वाला और बार बार बहुत सारी चीज़ें ना लगाएं।
1. ऐसी क्रीम लगाएं
हमारी त्वचा के लिए फेसवाश करने के बाद क्रीम लगाना हर मौसम में जरुरी होता है। बस हर मौसम के हिसाब से क्रीम लगाना चाहिए। गर्मियों में कोशिश करें कि कोई पतली क्रीम लगाएं या फिर क्रीम की जगह कोई स्प्रे या गुलाबजल लगा सकते हैं।
2. संस्क्रीन क्यों है जरुरी ?
गर्मियों में संस्क्रीन लगाना और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है। आप बाहर जाएं या नहीं क्रीम लगाने के बाद आपको सबसे पहले सनस्क्रीन लगाना चाहिए। संस्क्रीन से आपकी स्किन धूप के कारण काली नहीं होती और अगर आपको पिम्पल के स्पॉट्स हैं तो वो तेजी से कम होते हैं।
3. सही संस्क्रीन कैसे चुनें ?
हर स्किन के लिए उस के स्किन टाइप के हिसाब से संस्क्रीन और दूसरे प्रोडक्ट्स होते हैं। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो जेल वाली संस्क्रीन लगाएं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम वाली थोड़ी गाड़ी संस्क्रीन लगाएं।
4. मेकअप करें या नहीं ?
गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है और अगर आप मेकअप भी ज्यादा करेंगे तो आपके रोमछिद्र बन्द हो जाते हैं। रोमछिद्र बन्द होने से पिम्पल ज्यादा होते हैं। इसलिए सिर्फ जरुरी और कम चीज़ें ही अपने चेहरे पर लगाएं। गर्मियों में आप ट्राई करें कि आप हमेशा एक ही कोई प्रोडक्ट लगाएं मेकअप वाला और बार बार बहुत सारी चीज़ें ना लगाएं।