5 नुस्खे पिम्पल ठीक करने के

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. बेसन और दही


बेसन और दही साथ मिलाकर पिम्पल पर लगाने से बहुत अच्छा असर करते हैं। दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिनसे पिम्पल वाले कीटाडु मर जाते हैं। बेसन से आपकी स्किन का सारा ज्यादा आयल निकल जाता है और एक दम साफ़ और आयल फ्री चेहरा हो जाता है।
Advertisment

2. एलोवेरा- पिम्पल ठीक करने के नुस्खे


एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। आपने देखा भी होगा की एलोवेरा कई प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है जैसे की क्रीम्स , फेसवाश और साबुन में। एलोवेरा की एक पट्टी तोड़कर उसको अच्छे से छील कर सीधा मुँह पर लगाएं। इसको 10 से 15 मिनट बाद धोलें। इस से आपके
Advertisment
पिम्पल जल्दी सूखेंगे।

3. नींबू और शहद

Advertisment

नींबू में विटामिन सी होता है जो कि स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इस से पिम्पल जल्दी सूखता है और इसका दाग भी जल्दी ही चला जाता है। नींबू में शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस से आपकी चेहरा जल्दी ही साफ़ और सुन्दर हो जाएगा।

4. केला और शहद

Advertisment

इसको बनाने के लिए आधे से भी आधा केला लें और उस में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद इसका अच्छे से महीन पेस्ट बनालें। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार फेस पे लगाने से आपके पिम्पल जल्दी ही कम हो जाएंगे।

5. आलू

Advertisment

आलू लगाने के लिए एक आलू ले और उसको आधा काटें। इसके बाद उसको किस लें या चाकू से उस में छेद कर करके रस निकालें और चेहरे पर लगाते जाएं। अल्लू से दाग धब्बे जल्दी कम होते हैं और नए पिम्पल आ नहीं पाते हैं।
सेहत