Advertisment

गैस कम करने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

गैस बनना एक साधारण बात है पर जब गैस जरुरत से ज्यादा बने तो ये ध्यान देने वाली बात है। जब आप चार लोगों के बीच बैठकर गैस निकल देते हैं तो वो सबसे शर्मनाक पल होता है। ऐसा हर किसी इंसान के साथ कभी भी कैसे भी हो सकता है। गैस बनने के कई कारण होते हैं जैसे की खाना अच्छे ना पचना, उल्टा - सीधा खाने की आदत या अस्वस्थ खाना। गैस बनना एक नेचुरल प्रक्रिया होती है जिसे रोकना बहुत मुश्किल होता है। यह हैं गैस कम पाद करने के तरीके। गैस को आप कुछ घरेलु नुस्खों की मदद से ठीक कर सकते हैं यह हैं गैस कम करने के तरीके -

Advertisment

1. सुगरी फ़ूड

शुगर यानि शक्कर वाली चीज़ें खाने से गैस ज्यादा बनती है। क्योंकि शुगर को बैक्टीरिया आसानी से और जल्दी तोड़ देते हैं जिस से कि पेट में गैस पैदा होती है। इसलिए आप ध्यान रखें कि आप शक्कर कम खाएं ताकि आपको बार बार शर्मिंदा ना होना पड़े।

2. स्टार्च - गैस कम करने के तरीके

Advertisment

कुछ खाने की चीज़ें जैसे की आलू और अनाज इन में स्टार्च भरपूर मैत्रा में होता है। स्टार्च वाली चीज़ें खाने से पेट में गैस अधिक मात्रा में बनाती है। अगर आपको गैस सम्बन्धी दिक्कत है और आप बाहर कहीं जा रहे हैं तो ऐसी स्टैच वाली चीज़ें खाना थोड़ा टालके चलें।

3. धूम्रपान

सिगरेट पीने से बॉडी में अधिक मात्रा में गैस बनती है। वैसे तो सिगरेट के कई अन्य नुक्सान भी होते है जैसे की कैंसर का खतरा और फेफड़ों में दिक्कत। सिगरेट पीने से जो गैस बनती है वो फार्ट यानि पाद के ज़रिए बाहर निकलता है। इसलिए पाद कम करने के लिए भी आप धूम्रपान ना करें।

Advertisment

4. कार्बोहाइड्रेट

शरीर में जब भी कीटाडुओं द्वारा कार्बोहाइड्रेट पचाया जाता है तो कार्बन डाइऑक्साइड बनता है। कार्बोहाइड्रेट के पाद की बदबू भी बहुत बसेली आती है इसलिए अगर आप किसी जरुरी मीटिंग या काम के लिए जाक रहे हैं तो ऐसा कुछ ना खाएं।







सेहत
Advertisment