Advertisment

Wedding Ready Skin: वेडिंग सीजन के लिए स्किन को तैयार कैसे करें? अपनाएं यह 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
दिवाली के 11 दिन बाद ग्यारस आती है और उसके बाद से शादी का सीजन शुरू हो जाता है। शादियां पास आती है तो हमें अपनी स्किन की टेंशन होने लगती है। सर्दियों का मौसम है और इस मौसम में स्किन बहुत ड्राई होती है और इसी से जुडी आज हम कुछ टिप्स शेयर करेंगे। स्किन के लिए वो शादी वाला ग्लो लाने के लिए रुटीन और फ़ूड दोनों की जरुरत होती है।

Advertisment

Wedding Ready Skin: वेडिंग सीजन के लिए स्किन को तैयार कैसे करें? अपनाएं यह 5 टिप्स -



1. रुटीन फॉलो करें

Advertisment


स्किन के लिए रुटीन बहुत जरुरी होता है। इसलिए एक फिक्स रुटीन बनाएं दिन में दो बार फेसवाश करें। फेसवाश के बाद अच्छे से मॉइस्चराइस करें। आखों के लिए हमेशा अंडर ऑय क्रीम लगाएं क्योंकि आजकल हम स्क्रीन पर बहुत रहते हैं चाहें फिर वो फ़ोन हो या लैपटॉप।

2. क्लीनिंग करें

Advertisment


स्किन पर ग्लो लाने के लिए क्लीनिंग बहुत जरुरी है। इसलिए हफ्ते में दो बार स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद फेसपैक लगाएं क्योंकि स्क्रब करने से पोर्स खुल जाते हैं। इसके बाद अच्छे से मॉइस्चराइस करें और फिर सजाएं। यह रुटीन आप रात के वक़्त ही करें जिससे आप जब सजायेंगे तो स्किन रिपेयर हो जाएगी।

3. डाइट में बदलाव करें

Advertisment


शादी के लिए रेड़ी होने का मतलब है अच्छी डाइट रखना। इसलिए एक रुटीन बनाएं जैसे कि सुबह भिगोए हुए ड्राई फ्रूट्स खाना, इसके बाद बिना ऑयली का सदा रोटी सब्जी लंच में खाना, शाम को फ्रूट्स खाना और रात को 8 बजे से पहले कुछ हल्का खाना। फ्रूट्स खाने से स्किन पर ग्लो आता है और आप फ्रेश दिखते हैं।

Advertisment

4. गर्म पानी से बचाकर रहें



यदि आपको सर्दियों में खुजली होती है, तो एक नॉन-इर्रिटेटिंग, नॉन-डिटर्जेंट-बेस्ड क्लीन्ज़र के साथ कम गुनगुने पानी से ही नहाएं। इसके तुरंत बाद, एक क्रीम या पेट्रोलियम-जेल-टाइप मॉइस्चराइज़र लगाएं। स्किन को पैट ड्राई कर लें।

5. सन प्रोटेक्टेड रहें



टैनिंग और आर्टिफिशियल सनलैम्प्स स्किन के लिए हमेशा नुकसानदायक होते हैं और स्किन कैंसर के खतरे को बढ़ाते हैं। सेल्फ-टेनर्स भी स्किन को रूखा बना सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने समर ग्लो को बरकरार रखना चाहते हैं, तो एक्स्ट्रा मॉइश्चराइज़र के साथ सेल्फ-टोनर का इस्तेमाल करें।
सेहत
Advertisment