New Update
अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने के 5 तरीके - ghar pe baal seedhe kaise kare
1.आपको अपने बालों को नैचुरली स्ट्रेट करना है तो आपको अपने बालों में एलोवेरा जैल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलानी होंगी। इस मिश्रण को आप बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा अगर आप हफ्ते में 2 बार करेंगी तो कुछ दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।
2.दूध, स्ट्राबेरी और शहद इन तीनों को पेस्ट के रूप में बनाकर बालों के लिए एक मास्क तैयार करें। फिर इस मास्क को सिर के बीचों बीच से बालों पर लगाना शुरू करें। अब बालों को तौलिये से ढककर 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी शैंपू से बालों को धो लें। इसके बाद बालों पर कंघी करें। ऐसा करने बाल प्राकृतिक रूप से सीधे होने लगते हैं।
3.एक बाउल में नारियल के दूध और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इसे अपने बालों में लगायें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपने बाल धो लें। हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाने से आपके बाल मुलायम और स्ट्रेट हो जाएंगे।
4.बेसन, मुलतानी मिट्टी और सिरका ले लें। इसके लिए लगभग 4 बड़े चम्मच बेसन और इतनी ही मात्रा में मुल्तानी मिट्टी को ले लीजिए। अब इसमें आधा कप सिरका मिलाएं। तैयार किए गए इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट बालों पर लगाएं और शैंपू से बालों को धो लें।
5. 2 अंडों को एक बाउल में फोड़ लें, अब इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें। इससे अपने बालों और सिर की त्वचा पर मालिश करें। एक घंटे तकबालों में लगाये रखने के बाद शैम्पू कर लें। इससे आपके बाल स्ट्रेट होने के साथ-साथ मुलायम और चमकदार भी हो जाएंगे।
ये घरेलू तरीके बालों को सेहतमंद रखने के साथ-साथ बालों को स्ट्रेट और मुलायम रखने में भी मदद करते हैं।
पढ़िए-क्या आपके पीरियड्स समय से पहले आ गए? ये हैं इसके कारण
pic credits: healthline