असम में शॉर्ट्स पहनकर एग्जाम देने गई लड़की को पर्दा लपेटने के लिए मजबूर किया गया

author-image
Swati Bundela
New Update



असम में जुबली नाम की लड़की शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने गई थी,लड़की ने बताया कि परीक्षा होने से पहले उसके ऊपर पर्दा लपेटने का दबाव डाला गया। पर्दा लपेटने के बाद उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत दी गई।

Advertisment

असम में शॉर्ट्स पहने लड़की को परीक्षा में नहीं मिली इजाजत

असम मैं एक अजीब किस्सा हुआ एक लड़की को परीक्षा में बैठने के लिए इसलिए मना किया गया क्योंकि उसने शॉर्ट्स पहने थे। आसाम की लड़की जब गिरजानंद चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षा देने पहुंची थी और जब वह परीक्षा के लिए बैठने गई तो कुछ अधिकारियों ने उसे परीक्षा देने के लिए मना किया। लड़की ने जब वजह पूछी तो अधिकारियों ने कहा कि वह शॉट्स पहनकर परीक्षा नहीं दे सकती।

जब लड़की तेजपुर के कुंदरबरी के गिरजानंद चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षा देने पहुंची और लड़की ने परीक्षा के अधिकारियों को अपने डाक्यूमेंट्स दिखाएं तो अधिकारियों ने उसे कपड़े बदलने के लिए कहा क्योंकि वह शॉट्स पहनकर थी। अधिकारियों के ऐसे दूरव्यवहार से लड़की ने शर्मिंदा और अपमानित महसूस किया और अपने पिता को फोन किया जिन्होंने लड़की के लिए पेंट खरीदने की कोशिश की।

लड़की को परदे में लपेटा गया

जुबली ने परीक्षा अधिकारियों को अपने पिता से फोन पर बात करने के लिए कहा लेकिन अधिकारियों ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। इसके पहले कि जुबली के पिता कपड़े लेकर आते परीक्षा स्थल की कुछ लड़कियों ने जुबली पर पर्दा लपेट दिया क्योंकि परीक्षा के लिए देर हो रही थी। लड़की पर पर्दा लपेटने के बाद ही उसे फिर परीक्षा के लिए बैठने दिया गया।

Advertisment

जुबली ने बताया कि जब उसने परीक्षा पूरी की दो लड़कियों ने उससे बहुत सवाल किए कि वह परीक्षा में शॉर्ट्स पहन कर क्यों आई। जुबली ने इस पर कहा कि हॉल टिकट में ड्रेस कोड का कोई जिक्र नहीं था इसलिए वह परीक्षा देने के लिए कुछ भी पहन सकती थी। जुबली ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा से पहले उसपर अनावश्यक दबाव डाला गया। इस परीक्षा के लिए जुबली विश्वनाथ से असम पहुंची थी।





न्यूज़