Advertisment

खूबसूरती के लिए गुलाब जल के ये 7 अमेजिंग फायदें

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
गुलाब जल हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से हमारे चेहरे का निखार भी बढ़ता है। यह न सिर्फ हमारे चेहरे को कुल रखता है बल्कि चेहरे की झुर्रियां भी कम करने में कारगर है।

Advertisment

गुलाब जल के फायदें कुछ इस प्रकार हैं



पिंपल्स से छुटकारा

Advertisment


गुलाब जल के डेली इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर एक्सेस ऑयल कम होता है। एक्सेस ऑयल की वजह से जो पिंपल्स होते हैं उस समस्या को गुलाब जल दूर करने में मदद करता है।

Advertisment

धूप में बचाव



अक्सर ज्यादा देर धूप में रहने से हमारी स्किन पर सुन बर्न और टैनिंग हो जाती है। गुलाब जल को जलन वाले हिस्से पर लगाएं। इससे राहत मिलेगी क्योंकि गुलाब जल की तासीर ठंडी होती है। इसी वजह से ये हमें लगाने पर ठंडक देता है।

Advertisment

टोनर का काम करता है



हमारी स्किन की देखभाल के लिए क्लींजिंग, टोनिंग, और मॉइश्चराइजिंग तीनों ही ज़रूरी है। चेहरे को धोने के बाद एक कॉटन पैड पर गुलाब जल लें और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपके खुले हुए पोर्स बंद हो जाएंगे और रेडनेस भी कम होगी।

Advertisment

दांतों के लिए गुलाब जल के फायदें



गुलाब जल न केवल चेहरे के लिए बल्कि दांतों के लिए भी फायदेमंद होता है। ये दांतों में आई सूजन और मसूड़ों की समस्या में राहत का काम करता है। अगर इससे नियमित रूप से कुल्ला किया जाए तो मुंह की दुर्गंध से भी छुटकारा मिल सकता है।

Advertisment

झुर्रियां नहीं होती



क्या आप जानते हैं गुलाब जल के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती है। आज कल की तनाव भरी जिंदगी में हमारे पूरे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। इसी कारण समय से पहले हमारी त्वचा बढ़ती उम्र के निशान दिखाने लगती है। गुलाब जल के इस्तेमाल से हमारी त्वचा दोबारा जवां और खिली - खिली नज़र आती है।

Advertisment

आँखों के लिए गुलाब जल के फायदें



यदि आपकी आँखों में कुछ चला जाए या उनमें जलन हो रही हो तो आप गुलाब जल की कुछ बूंदें आंखों में डालें। यह तुरंत ठंडक और आराम देगी। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल नॉर्मल आई ड्रॉप की तरह कर सकते हैं।

बालों के लिए गुलाब जल के फायदें



गुलाब जल आपके रूखे, बेजान और उलझे बालों को फिर से खूबसूरत बना सकता है। ये हमारे बाल से एक्सेस ऑयल कम करता है। यह हमारे स्कैल्प को मॉइश्चराइज कर उससे मुलायम बनाता है। आप चाहें तो गुलाब जल का इस्तेमाल कई पेस्ट्स में कर सकती हैं अपने बालों और चेहरे के लिए।
सेहत गुलाब जल के फायदें
Advertisment