कंगना रनौत बर्थडे : 34 साल का होना बहुत सुंदर अनुभव है

author-image
Swati Bundela
New Update

पद्मश्री अभिनेत्री ने  ट्विटर अकाउंट पर लिखा-


कंगना ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की "लोग कहते हैं की लड़कियों की एक शेल्फ लाइफ होती है , सबको स्वीट 16 उम्र की लड़कियां ही पसंद आती हैं, जिनमे कोई दिमाग नहीं, परिपक्व और समझदार महिला केवल एक आदमी के घर की हो सकती है जो उन्हें उपनाम दे सकते है। उन्होंने कहा कि इससे मुझे बहुत चिंता हुई, मेरा क्या होगा, मैं कहां जाऊंगी,

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1374189958827712512

कंगना का अनुभव-


आज मैं 34 साल की हो गयी , उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया, मैं अपने करियर के चरम पर 34 साल की हो जाउंगी , मुझे अपनी कला के लिए जाना जाएगा और मेरे अनुभव को महत्व दिया जाएगा और मेरी उम्र या वैवाहिक स्थिति का किसी से कोई मतलब नहीं होगा, मुझे ऐसा लगता है की में, असाधारण अनुभव के साथ भरी हुई एक सुपर मानव हूँ। कंगना रनौत बर्थडे

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1374191234290393090



मुझे लगता है कि में , मेरे शरीर के साथ कुछ सुखी रहती हूँ , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं बहुत मोती / बहुत पतली हूं, मुझे सेंशुअल होना पसंद है और अपनी सेक्सुअलिटी के साथ सहजता महसूस करती हूं, मैं पिंपल्स या पीरियड्स से परेशान नहीं होती। और कोई भी मुझे अपने बारे में बुरा महसूस कराने की शक्ति नहीं रखता।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1374192869250985989

कंगना ने कहा-


लोगों ने मुझे कभी नहीं बताया की चेहरे की फाइन लाइन और सफ़ेद बाल की शुरुआत इतनी सुखदायक लग रही होगी, इससे मेरा चरित्र और निखर आएगा और ताकत मेरी सुंदरता बन जाएगी। तो मैं आप सभी लड़कियों को वहां बता दूं की 34  साल की उम्र काफी सुंदर है और दुनिया का यहाँ से सुन्दर और भव्य दृश्य दिखता है। " मेरी मां का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जन्म दिया "।
एंटरटेनमेंट कंगना रनौत बर्थडे