Hair Masks For Dandruff: सर्दियों में रूखे और बेजान बालों को चमकदार बनाएंगे यह 5 हेयर मास्‍क

author-image
Swati Bundela
New Update


Hair Masks For Dandruff: सर्दियां आ गई हैं और इस समय सबसे अहम बात है अपनी हेल्थ का ख्याल रखना कई लोग इस मौसम में बीमार पड़ जाते हैं। स्किन ड्राई हो जाती है और बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। ऐसे समय में कितने भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लिए जाएं, कोई परमानेंट उपाय नहीं मिलता है। अब अगर आपको नैचुरल इंग्रीडियंट्स चाहिए हैं तो कुछ बनाने में आसान हेयर पैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advertisment

Hair Masks For Dandruff: यहां जानें चमकदार बालों के लिये 5 हेयर मास्‍क-


1. अंडा

क्या आपको कुछ आसान और असरदार तरीका चाहिए, जिससे ड्राई हेयर की समस्या और डैंड्रफ की समस्या दोनों ही हट जाएं? तो अंडे और नींबू से बना एक खास हेयर मास्क आपके लिए है। इस हेयर पैक में प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है, और साथ ही साथ नींबू PH बैलेंस सही रखता है और अंडों की मदद से बाल सॉफ्ट रहते हैं। 

2. दही

पुराने और खट्टे दही या मट्ठे को अपने पूरे सिर पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट तक लगाकर रखें। बाद में सिर को पानी से धो लें। दही असल में लैक्टोज और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। बालों में लगाने पर दही न सिर्फ बालों को गहराई से नुट्रिएंट्स देता है, बल्कि इसे डैंड्रफ से बचाने में भी मदद करता है। डैंड्रफ की समस्या का मुख्य कारण बालों के नीचे की ड्राई स्किन होती है। दही स्कैल्प को इतना पोषण देती है, कि, ड्राई स्किन की समस्या लगभग खत्म ही हो जाती है।

3. नींबू, नारियल तेल

Advertisment

नारियल तेल लेकर उसे गर्म कर लें। गुनगुने नारियल तेल में बराबर मात्रा में नींबू का जूस मिला लें। इस मिश्रण को अच्छे से बालों की जड़ों में लगा लें। 10 मिनट या पूरी रात लगाकर रखें और सुबह किसी माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें।

नारियल के तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है। यह एसिड बालों के रेशों के सहारे स्कैल्प के नीचे जाकर बालों की जड़ों तक नुट्रिएंट्स देता है। इसके ​अलावा, नींबू स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन करने में मदद करता है। नींबू के इस्तेमाल से स्कैल्प पर जमा एक्स्ट्रा सीबम भी हटाया जा सकता है।

4. केला, शहद और दही

केले का उपयोग चमकदार बालों के लिए एक हेयर मास्क तैयार करने के लिए किया जा सकता है। यह आवश्यक नुट्रिएंट्स तत्वों से भरपूर होता है, जो आपके बालों को नुट्रिएंट्स दे सकता है। आप एक पका हुआ केला ले सकते हैं, और इसे ठीक से मैश कर सकते हैं। केले में दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इन तीनों सामग्रियों को मिलाएं और बालों को नम करें। इसे 30 मिनट के लिए मास्क लगा कर छोड़ दें और हमेशा की तरह अपने बालों को धो लें।

5. नारियल तेल और एलोवेरा

Advertisment

घर पर एक नेचुरल मास्क तैयार करने के लिए आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिला सकते हैं। इन दोनों को बराबर मात्रा में लें और अच्छी तरह मिलाएं, जब तक आपको एक चिकनी पेस्ट न मिल जाए। इसे जड़ों से छोर तक ठीक से लगाएं। इसे कम से कम 30 मिनट तक लगाए रखें और अपने बालों को शैम्पू से धो लें।


सेहत