Happy Birthday Mahima Chaudhary: कौन है महिमा चौधरी और क्या हैं इनकी उपलब्धियां? जानिए महिमा चौधरी के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


Happy Birthday Mahima Chaudhary: महिमा चौधरी एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो सबसे पहले फिल्म "परदेस" में नजर आई। महिमा एक उम्दा कलाकार के रूप में परदेस फिल्म में नजर आई। 1990 के दौर में महिमा चौधरी बतौर मॉडल काम करती थी उसके बाद वो कमर्शियल एडवर्टिस्मेंट में नजर आई।

महिमा चौधरी और उनकी उपलब्धियां (Happy Birthday Mahima Chaudhary)

Advertisment

महिमा चौधरी का जनम 1973 में 13 सितंबर को दार्जलिंग में हुआ था। महिमा चौधरी ने अपनी स्कूल और कॉलेज खतम करने के बाद कई टीवी कमर्शियल में काम किया और फिर म्यूजिक चैनल में बतौर वीडियो जॉकी नजर आई। जिसके बाद सुभाष घाई की उन्पर नजर पड़ी और सुभाष घई ने उन्हे हिंदी फिल्म परदेस में बतौर मुख्य एक्ट्रेस के तौर पर लिया।

परदेस फिल्म के बाद वो कई हिट फिल्म जैसे दाग, प्यार कोई खेल नहीं, धड़कन, कुरूक्षेत्र, ये तेरा घर ये मेरा , ओम जय जगदीश में नजर आई। महिमा चौधरी ने कई फेमस एक्टर जैसे शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर के साथ काम किया है।

महिमा चौधरी कर रही थी लिएंडर पेस को डेट

महिमा चौधरी भारतीय टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट कर रही थी। l फिर कुछ समय बाद उन दोनो का ब्रेकअप हो गया क्योंकि लिएंडर पेस का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। इसके बाद महिला ने बॉबी मुखर्जी से शादी की जो की एक आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन है। महिमा चौधरी को 8 साल की बेटी है जिसका नाम एरियाना है।महिमा और बॉबी मुखर्जी का 2011 में डाइवरोस हो गया। डायवोर्स की वजह दोनो में इनकंपेटिबिलिटी बताई गई।

डाइवोर्स के बाद मीडिया ने किया ट्रोल

Advertisment

महिमा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनका डायवोर्स हुआ तो मीडिया में उन्हे जलील किया गया। कहा गया कि वो एक डाइवोर्सी है, कई दाग वाली महिला है, और उनकी बेटी की कस्टडी के बारे में कई सवाल उठाए गए।

उन्होंने कहा कि क्या महिलाओं का डायवोर्स लेना गलत नही है। कोई भी इंसान एक ऐसे रिलेशन में नही रहना चाहता जहा खुशी ना हो। इसलिए हर महिला को अपना जीवन अपने हिसाब से जीने का अधिकार होना चाहिए।

महिमा ने सुभाष घई पर लगाया था इल्जाम

महिमा चौधरी ने "परदेस" फिल्म में काम करने के बाद सुभाष घई पर साजिश रचने का इल्जाम लगाया था। जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था। ऐसे समय में उनका साथ बहुत कम लोगो ने दिया था। जिसमे सलमान खान भी शामिल थे।


एंटरटेनमेंट