/hindi/media/post_banners/ht45d5TcgibDUJNoIfzp.jpg)
Happy Birthday Malaika Arora: आज अपना 48वां मना रहीं हैं मलाइका अरोरा। जी हाँ! बॉलीवुड डिवा और मुन्नी के नाम से मशहूर, मलाइका अरोरा का आज जन्मदिन है। उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके फैंस तो बहुत हैं लेकिन उनके फ्रेंड्स और फॅमिली भी किसी से पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर मलाइका के लिए बर्थडे विशेस की तो जैसे बाढ़ ही आगई हो। बर्थडे विश करने की इस केटेगरी में अब उनके प्यारे दोस्तों का नाम भी शामिल होने जा रहा है, जो उन्हें कुछ अतरंगी अंदाज़ में बर्थडे सरप्राइज देने की सोच रहें हैं।
Happy Birthday Malaika Arora: जानिए मलाइका के बर्थडे पर क्या कुछ है खास
सोशल मीडिया पर आज कल हर कोई अपने लाइफ की छोटी से छोटी डिटेल शेयर करता है। और जब बात करें मलाइका अरोरा के बर्थडे की तो भला उनकी गर्ल गैंग कहाँ तक शांत रह सकती है। हाल ही में, करीना कपूर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर मलाइका की प्यारी सी स्टोरी डाली और उन्हें ढेर साड़ी बर्थडे विशेस दी।
मलाइका को विश करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “O meri lolli lolli!!!! To dancing nights and twinning tees forever Happy birthday @malaikaaroraofficial.”
वहीं मलाइका की बेस्ट फ्रेंड और उनकी प्यारी सिस्टर अमृता अरोरा ने भी मलाइका का फोटो, अपने स्टेटस पर लगाया और उनको बर्थडे विश किया। कैप्शन में अमृता ने लिखा, “Happy happy birthday to the force! Love you @malaikaaoraofficial.” Furthermore, she has also shared stunning pictures of the sister duo."
इसी बीच, मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपने प्यारे बर्थडे नोट के साथ सोशल मीडिया पर बेस्ट बॉयफ्रेंड का पुरस्कार जीता। करीना द्वारा खींची गई जोड़ी की एक अनदेखी तस्वीर को साझा करते हुए, अर्जुन ने लिखा कि, "आज का दिन या फिर कोई और, मैं सिर्फ आपको स्माइल करवाना चाहता हूँ ... इस साल आप सबसे ज्यादा मुस्कुराएं ..."
जैसे ही अर्जुन कपूर ने इस पोस्ट को अपलोड किया, बड़े बड़े सितारों ने अर्जुन की पोस्ट को लाइक किया और बहुत सारा प्यार दिया। इनमें बिपाशा बासु, मनीष मल्होत्रा, बेबो, दिया मिर्ज़ा आदि शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका आज अपना खास दिन एक नार्मल फेस्टिवल के साथ मनाएगी, जिसमें उनके परिवार और प्रियजन शामिल होंगे। कल रात, वह अपने 48 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या से पहले अर्जुन कपूर के घर पहुंचीं।