Advertisment

Women In Blue का सपना साकार करने वाली मिताली राज को जन्मदिन मुबारिक

भारतिय क्रिकेट की कप्तान रह चुकी मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को मां लीला राज पिता, दोराई राज,के घर जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। आज उनका जन्मदिन हैं और इस मौक़े पर उनकी उम्र 40 हो गई हैं। बता दे, मिताली हैदराबाद, तेलंगाना में रहती हैं।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
mithali

Happy Birthday Mithali Raj

भारतिय महिला  क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी  मिताली राज का आज जन्मदिन हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट को नया रूप दिया और दुनिया को ये बता दिया महिलाएं किसी चीज़ में कम नहीं हैं चाहे वह क्रिकेट ही क्यों न हो। क्रिकेट को हमारे समाज में मर्दों का खेल माना जाता हैं। यह समझा जाता है औरतें न तो क्रिकेट खेल सकती है और ना ही उन्हें क्रिकेट समझ में आता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो दुनिया में कुछ हटकर करते हैं उनमें से एक मिताली राज जिन्होंने दुनिया में क्रिकेट के ज़रिये अपना नाम बनाया जिस क्रिकेट को सिर्फ मर्दों की खेल माना जाता हैं।

Advertisment

10 साल की उम्र से क्रिकेट का सफर शुरू 
भारतिय क्रिकेट की कप्तान रह चुकी मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को मां लीला राज पिता, दोराई राज,के घर जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। आज उनका जन्मदिन हैं और इस मौक़े पर उनकी उम्र 40 हो गई हैं। बता दे, मिताली हैदराबाद, तेलंगाना में रहती हैं। मिताली ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया।उनके बैटिंग स्टाइल की बात करें तों “राइट हैंड बैट” है। इसके साथ ही वह “टॉप ऑर्डर बैटर” हैं।

इंटरनेशनल डेब्यू (International Debut)

Advertisment

मिताली ने इंटरनेशनल वनडे डेब्यू 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया मिताली ने अपना और 114 रनों की नाबाद  पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में मिताली ने 14 जनवरी 2002 इंग्लैंड के  खिलाफ डेब्यू किया लेकिन अपना जलवा नहीं दिखा पाई  शून्य पर रन आउट हो गईं। मिताली नें T20 डेब्यू 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंदों में 28 रन बनाकर किया था । इस साल मिताली ने जून 2022 में  निवृत्ति ले ली। मिताली ने 23 साल के करियर में 12 Test, 232 ODI और 89 T20 मैच खेले । इसके साथ ही भारत के लिए आखिरी मैच ODI विश्व कप के दौरान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था जिसे भारत तीन विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस पुरे समय में मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 333 मैचों में 10,868 रन बनाए। 

2017 में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिताली से रिपोर्टर ने सवाल पूछा और भारतीय कप्तान और स्किपर मिताली ने कुछ ऐसे अंदाज में जवाब दिया। रिपोर्टर ने मिताली से  'पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर के नाम' के बारे में पूछा था और  जवाब में मिताली में कहा, "क्या आप किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछते हैं कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है?"

Happy Birthday Mithali Raj

Advertisment

BCCI Women ने ट्वीट से मिताली को जन्मदिन शुभकामनाएं दी। इसमें लिखा, “333  अंतरराष्ट्रीय मैच अंतरराष्ट्रीय 10868  रन महिला वनडे में सबसे ज्यादा प्रदर्शन 👍महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी 🔝कामना है @M_Raj03-  पूर्व #TeamIndia कप्तान और अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक - जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 👏 🎂”

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं @M_Raj03, प्रेरणा देते रहें और आने वाला साल शानदार रहे"!

 Jhulan Goswam ने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं, @M_Raj03 ! आप मेरे लिए हमेशा खास हैं और रहेंगे। आपका दिन शुभ हो और आने वाला वर्ष     🏻 #HappyBirthdayMithaliRaj #Memories #IndianCricket”

Advertisment

Cricbuzz ने ट्वीट किया, "महिला क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन, वनडे में 50.68 का औसत
महिला वनडे में सर्वाधिक अर्द्धशतक (64) जन्मदिन मुबारक हो, मिताली राज 🎂 🎂"

Nooshin AL Khadee भारतिय महिला क्रिकेट की  पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे लीजेंड@M_राज्०३ आपके उज्ज्वल, स्वस्थ और रोमांचक भविष्य की कामना करता हूं 🌟 #HappyBirthday #मिथालीराज”

Mithali Raj women cricketer
Advertisment