New Update
/hindi/media/post_banners/Dt77gzTRMCRs6qxcFhvR.png)
Happy Birthday Nidhhi Agerwal : अभिनेत्री निधि अग्रवाल आज मना रही है अपना 28वां जन्मदिन। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम करने वाली ये एक्ट्रेस हाल ही में सोनू सूद संग एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थी। अलताफ राजा के मशहूर सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी' के रीमेक में अग्रवाल को सूद संग देखा जा सकता है। उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जाने उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते।
निधि अग्रवाल कौन है ? कैसा रहा उनका बॉलीवुड तक का सफर :
- निधि का जन्म, 17 अगस्त, 1993 को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में हुआ था। उन्हें हिंदी ,तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा का अच्छा ज्ञान है।
- निधि अग्रवाल साउथ फिल्मों में एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में फेमस है। फैंस उनके लुक्स और गाने के दीवाने है।
- एक्टिंग के अलावा वह एक ट्रेन बैली और कथक डांसर भी है।
- निधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से एक एक्ट्रेस ही बनना था ,वह एक्टिंग के अलावा किसी और फील्ड में नहीं जाना चाहती थी। उन्होंने बताया की जब भी वह ऐश्वर्या राय का पोस्टर देखा करती थी ,तो सोचती थी कि एक दिन उनका चेहरा भी ऐसे ही पोस्टर्स में नज़र आएगा।
- वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ,उनके इंस्टाग्राम पर 10.8 मिलियन फॉलोवर्स है।
- उन्होंने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुवात की। टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल उनकी डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों की ओर अपना रुख कर लिया।
- निधि ने तेलगु इंडस्ट्री में सव्यसाची फिल्म से अपने करियर की शुरुवात की, इस फिल्म में आर माधवन भी नज़र आये थे। फिल्म Eeswaran से अभिनेत्री ने तमिल इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुवात की।
- बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म करने के बाद भी निधि सोशल मीडिया पर एक जाना माना चेहरा है।
ये भी पढ़िए : दिव्या अग्रवाल कौन है? जानिये Splitsvilla से लेकर Big Boss OTT तक के सफ़र के बारे में