Advertisment

सोशल मीडिया पर छाई हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें

author image
Swati Bundela
20 Mar 2021
सोशल मीडिया पर छाई हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर छाई हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें : ऐक्टर और प्रड्यूसर हरमन बावेजा (Harman Baweja) साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) से शादी करने वाले हैं। बीते दिन शुक्रवार को दोनों ने अपने करीबी जनों के साथ प्री-वेडिंग पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पसंद की। हरमन बावेजा ने साशा के साथ दिसंबर 2020 में चंडीगढ़ सगाई की थी।
Advertisment
Harman Baweja And Sasha Marriage news in hindi



पूर्व ऐक्टर और प्रड्यूसर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा की प्री-वेडिंग पार्टी में कई जाने-माने चेहरे जैसे -
Advertisment
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) , राज कुंद्रा (Raj Kundra) , आशीष चौधरी Aashish Chaudhary) और आमिर अली (Aamir Ali) मौजूद थे। शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर पार्टी की कई तस्वीरें भी शेयर की। साथ ही, राज ने पार्टी की विडिओ भी शेयर की जिसमें हरमन बावेजा डांस करते नज़र आ रहे हैं।

सगाई के मौके पर रोएना बावेजा ने किया था सोशल मीडिया पर पोस्ट :

Advertisment


हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी की दिसंबर 2020 में चंडीगढ़ में एक-दूसरे से सगाई हो गई थी। इस मौके पर हरमन बावेजा की बहन रोएना बावेजा (Rowena Baweja) ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर पोस्ट किया था। जिसमें रोएना ने लिखा था - ''तुम दोनों को बधाई। साशा तुम्हारा हमारे परिवार में स्वागत है। जल्द-से-जल्द अब सेलिब्रैशन शुरू हों, मुझसे इंतज़ार नहीं हो रहा।'' (Congratulations you two!! Welcome to the family @sasha_ramchandani! Can’t wait for the celebrations to begin. We love you #roka #family #celebrationtime #chandigarh #harmanbaweja) Harman Baweja And Sasha Marriage news in hindi



 
Advertisment
Advertisment