हसीन दिलरुबा रिलीज़ डेट: जानिए , तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म कब और कहां देख सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इस अपकमिंग फिल्म का टीज़र 3 जून को नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किया गया था, पन्नू ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आठ सेकंड की इस क्लिप को शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'कहानी आशिकाना। राज कातिलाना। #HaseenDillruba जल्द ही आ रहा है। केवल नेटफ्लिक्स पर। #TheUltimateKaunspiracy (sic)।”

https://twitter.com/taapsee/status/1400317756432547846?s=20
Advertisment

हसीन दिलरुबा रिलीज़ डेट


विनील मैथ्यू द्वारा डायरेक्ट और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित,
Advertisment
हसीन दिलरुबा 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। इस मिस्ट्री थ्रिलर को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है।

कास्ट

Advertisment

तापसी पन्नू के अलावा, फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

कहाँ देख सकते है?

Advertisment

हसीन दिलरुबा विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति 2 जुलाई को फिल्म देख सकेगा। तापसी ने पिछले साल के अंत में हसीन दिलरुबा की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म को कोरोना की दूसरी लहर की वजह से फिरसे शेड्यूल किया गया था। पहले यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन यूनिट अक्टूबर में ही प्रोडक्शन खत्म कर सकी इसलिए अब ये फिल्म 2 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज़ होगी।

पिछले साल, पिंक अभिनेत्री तापसी ने फिल्म के सेट पर अपने आखिरी दिन की एक तस्वीर एक कैप्शन के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने कैरेक्टर रानी कश्यप के बारे में कुछ हिंट दिए थे। उन्होंने शेयर किया था कि फिल्म में उनका रोल एक “self obsessed borderline narcissist” का है। उन्होंने लिखा, ‘तो क्या हुआ अगर मैं अभी तुम्हें परेशान कर रही हूं, एक दिन मैं तुम्हारे दिल पर राज करूंगी।”
Advertisment


इस साल, तापसी पन्नू के पास रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठू और लूप लपेटा  रिलीज़ के लिए कई फ़िल्में हैं।
एंटरटेनमेंट हसीन दिलरुबा रिलीज़ डेट