तापसी पन्नू ने फिल्म ‘Looop Lapeta’ के लिए शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

author-image
Swati Bundela
New Update

फिल्म में तापसी पन्नू का नाम हैं 'सावी '


तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, 'लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से यह करना पड़ता है 'मैं यहां तक आई कैसे?' मैं भी यही सोच रही थी। मैं शिट पॉट के बारे में नहीं, जिंदगी में हुई गड़बड़ के बारे में बता रही हूँ। हाय, मैं सावी हूँ और इस क्रेजी राइड के लिए तैयार हूँ।' तापसी के फैंस को उनका फर्स्टलुक और यह कैप्शन दोनों ही पसंद आ रहे हैं।

https://twitter.com/taapsee/status/1356463001809784835?s=20

'रन लोला रन (Run Lola Run)' की हिंदी रीमेक है 'लूप लपेटा (Looop Lapeta)'


लूप लपेटा 1998 की जर्मन कॉमेडी थ्रिलर 'रन लोला रन' की रीमेक है। इस फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में है जिसे अपने प्रेमी को बचाने के लिए 20 मिनट के अंदर 100,000 Deutschmark इकट्ठा करने होंगे। यह फिल्म 29 जनवरी 2021 को रिलीज़ होनी थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई।

आकाश भाटिया फिल्म के डायरेक्टर हैं। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष महेश्वरी द्वारा प्रोड्यूस्ड 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू के अपोजिट एक्टर ताहिर राज भसीन नज़र आएंगे।

Image Credits: Taapsee Pannu/Instagram
एंटरटेनमेंट Taapsee Pannu ki film Looop Lapeta ka First look