जानें, बथुआ खाने के 6 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
बथुआ के फायदे 
Advertisment

बथुआ खाने के 6 फायदे :


1. बथुआ खाने से दांतों की सेहत अच्छी रहती है। साथ ही,
Advertisment
दांतों की बदबू खत्म होती है और सेन्सिटिविटी (sensititvity) दूर होती है।

2. बथुआ जिंक और आइरन से युक्त होता है और इस कारण बथुआ हमारी आँखों की रोशनी को ठीक रखने में मदद करता है। साथ ही, हमारी आँखों की सेहत भी बथुआ खाने से अच्छी रहती है।
Advertisment


3. जोड़ों के दर्द में बथुआ का सेवन करना लाभकारी होता है। इससे जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
Advertisment

4. बथुआ का सेवन खूनी बवासीर में भी लाभ पहुंचाता है। बथुआ के पत्ते के रस को बकरी के दूध के साथ सेवन करें। इससे खूनी बवासीर में फायदा होता है।

5. बथुआ के सेवन से कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है।
Advertisment


6. पेट में कीड़े हो जाने पर बथुआ का उपयोग लाभ पहुंचाता है। बथुआ का सेवन करने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।
सेहत बथुआ के फायदे