Advertisment

Healthy Relationship Tips: 5 बेहतरीन टिप्स से रिश्ते में लाएं पहले जैसी ताज़गी

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Healthy Relationship Tips: समय के साथ अगर आपके रिश्तों में भी पहले जैसा स्पार्क नहीं बचा हो तो एक रेड अलर्ट हो सकता है। कहा जाता है कि रिश्ते कांच जैसे होते हैं, हल्की सी दरार से टूट कर बिखर जाते हैं। इसीलिए पार्टनर्स को अपने रिश्ते को हमेशा ताज़गी से भरा और खूबसूरत बनाने के लिए कुछ न कुछ न्यू ट्राई करते रहना चाहिए। आईये जाने अपने रिश्तों को मजबूत कैसे बनाएं, ये जानने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना जरुरी है- 

Healthy Relationship Tips: 5 बेहतरीन टिप्स से रिश्ते में लाएं पहले जैसी ताज़गी



Advertisment

1. एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है। वक्त की इस कमी का असर हमारे रिश्तों पर पड़ने लगता है। एक दूसरे को समय न दे पाने की वजह से रिश्तों में लगातार दूरियाँ बढ़ने लगती हैं। इसीलिए, वक़्त रहते अपने पार्टनर की नीड को समझते हुए, उनको टाइम देने की कोशिश करें। अगर पुरे दिन में कुछ मिनट बैठ कर रोजमर्रा की बातें भी शेयर की जायें तो ये एक अच्छा क्वालिटी टाइम बन सकता है।

2. वीकेंड्स पर कुछ स्पेशल प्लान करें 

Advertisment

भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी और वर्कलोड में संडे कब आया और कब चला गया पता नहीं लगता। लेकिन ये ही टाइम होता है जब आप अपने पार्टनर को पूरा टाइम दे सकते हैं। वीकेंड्स पर कुछ न कुछ स्पेशल प्लान करके अपने पार्टनर को सरप्राइज करने से रिलेशनशिप का रोमांस बरकरार रहता है। कहीं बहार जाने का मन न हो तो, घर में कैंडल लाइट डिनर या मूवी का प्लान बनाएं। कभी अचानक से कमरे को फूलों से सज़ा कर सरप्राइज दें तो कभी रोमांटिक बाथ की तैयारी करें। इससे आपके रिश्ते का खोया हुआ स्पार्क वापस आजायेगा। 

3. आउटिंग का प्लान करें 

कभी कभी लम्बी छुट्टियां ले कर कही बहार जायें, जैसे हिल स्टेशन या कोई एडवेंचर्स ट्रिप। आपके रिश्ते में खोया हुआ एक्साइटमेंट वापस लाने के लिए हर वो काम करें जो न्यू कपल्स करते हैं। इससे आपके पार्टनर को पुराणी खूबसूरत यादों के खो जाने का मन करेगा और तब आपके बीच का प्यार और भी बढ़ जायेगा।

Advertisment

4. छोटी छोटी खुशियों का खास ख्याल 

हर छोटी छोटी खुशियों का ख्याल आपके पार्टनर को आपके और नज़दीक ला सकता है। कभी ऑफिस लौटने वक़्त उनकी फेवरेट आइस-क्रीम लेकर आईये तो कभी अचानक से शॉपिंग पर ले कर जाईये। इन छोटी छोटी हरकतों से आपका पार्टनर खुद को स्पेशल फील करेगा और खुद को आपसे प्यार करने पर रोक नहीं सकेगा।

5. हर डिसीजन हो साथ में 

Advertisment

घर से जुडी बात हो या बहार का मामला, हमेशा अपने पार्टनर के साथ डिसकशन करके ही कोई फैसला लें। अगर आप हर छोटी-बड़ी बात में अपने पार्टनर को अपने साथ रखते है तो इससे आपके पार्टनर पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है। आपका पार्टनर बराबरी का हक़दार है और इसीलिए हर फैसले में उसकी रज़ामंदी भी जरुरी है। फैसला कभी भी एक तरफा लेने से बचें। रिश्ते में दोनों की भावनाओं का सम्मान करना और मिलजुलकर फैसला लेना जरूरी होता है।

 



रिलेशनशिप
Advertisment