Advertisment

इन 5 टिप्स से बनाएं अपनी सेक्स लाइफ को हैल्दी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ये हैं 5 टिप्स जो आपकी सेक्स लाइफ को बना सकते हैं हेल्दी सेक्स लाइफ (हैल्दी सेक्स लाइफ टिप्स)


1.मोटापा कम रखें

Advertisment

बहुत से लोगों की सेक्‍स लाइफ 40 की उम्र के बाद इसलिए खराब होनी शुरू हो जाती है क्‍योंकि उनका अपने वजन पर कंट्रोल नहीं रहता। इसलिए आपको अपने वजन का भी काफी ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए आपको रोजाना नियम से एक्सरसाइज करने की जरूरत होगी। बढ़ा हुआ वजन हाइपरटेंशन, डायबिटीज और कई दूसरी बीमारियों को बुलावा दे सकता है। यह आपकी सेक्स लाइफ को काफी हद तक प्रभावित करता है।

2.हेल्‍दी फूड

Advertisment

हमारी बॉडी के ओवरऑल फिटनेस की तरह हेल्दी सेक्‍स के लिए भी हेल्‍दी फूड बहुत जरूरी है। अगर आप अच्‍छी डायट नहीं लेंगे तो न आप को जीवन में बेहतर से हो पाएगा और न ही इसे एन्‍ज्‍वॉय कर पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि ऐसा खाना खाएं जिसमें हर तरह का डाइट हो। आपके खाने में प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा-3, फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल सब होना चाहिए।

3.धूम्रपान से रहें दूर

Advertisment

धूम्रपान या Smoking की आदत सेक्स लाइफ पर काफी हद तक असर डालती है। तंबाकू नसों को प्रभावित करता है और सेक्स जोश में कमी ला सकता है। इसलिए अच्छे सेक्स लाइफ के लिए स्मोकिंग की आदत को विदा ही कर दें।

4.एल्कोहल भी है खतरनाक

Advertisment

यह एक झूठ है कि नशा करने से या शराब पीने के बाद सेक्स को ज्यादा इंजॉय किया जा सकता है। लेकिन सच तो यह है कि एल्कोहल पीने से दिमाग पर आपका कंट्रोल कम हो जाता है और सेक्स लाइफ को भरपूर नहीं जिया जाता। इसलिए सेक्स करने से पहले शराब पीने से बचें।

5.इमोशन्स के तार जोड़ने भी है जरूरी

Advertisment

वन नाइट स्‍टेंड से बहुत बेहतर है कि आप फिजिकल रिलेशनशिप्स में उन्‍हीं के साथ इंटीमेट हों, जिनसे आप इमोशनल कनेक्शन महसूस करते हैं। जब आपमें इमोश्नल कनेक्शन होगा तब आप एक-दूसरे की सहुलियत का ध्‍यान रखेंगे। सेक्‍स के दौरान भी आपसी बातचीत इसमें अहम रोल अदा करती है। इससे सहजता और जुड़ाव दोनों बने रहते हैं।

तो ये थे healthy sex life tips जिन्हें अपनाकर आप अपनी सेक्स लाइफ अच्छे से जी सकते हैं।
Advertisment


पढ़िए- मास्टरबेट करना है आपकी सेहत के लिए अच्छा। जानिए इसके फायदे
सेहत रिलेशनशिप हैल्दी सेक्स लाइफ टिप्स
Advertisment