हार्ट अटैक के लक्षण: हार्ट अटैक बनी सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की वजह, जानिए हार्ट अटैक के 5 लक्षण

author-image
Swati Bundela
New Update


हार्ट अटैक के लक्षण: अभिनेता और कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ये सब के लिए एक सदमा ठहरा। एक 40 साल का इंसान जो अभी हाल ही में कमियाबी की सीढ़िया चढ़ रहा था आज वो हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया में नहीं रहा। हार्ट अटैक ये बहुत लोगो की मौत का कारण बन चुका है। इसलिए हमे खुद की सेहत को कभी अनदेखा नही करना चाहिए। ऐसा कोई भी लक्षण जो हार्ट अटैक की चेतावनी दे, तो तुरंत सतर्क होना चाहिए। जानिए ऐसे लक्षण जो हार्ट अटैक होने की चेतावनी हो सकते हैं।

हार्ट अटैक के 5 लक्षण


1.हाथ या एड़ी में सूजन


Advertisment

अगर किसी इंसान के एडियो में या हाथ पर बहुत दिनो से सूजन है तो ये खतरे की घंटी हो सकती हैं। डॉक्टर के हिसाब से जब किसी इंसान का दिल ठीक तरह से खून पम्प नही कर पता तो उनके एडियों में या हाथ पर सूजन आती है। हार्ट का काम है खून पम्प करना, अगर हार्ट वही काम ठीक से ना कर पाए तो ये बहुत गंभीर बात है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाइए।


2. सास लेने में तकलीफ होना


अगर किसी इंसान को बेचैनी महसूस हो और दिल की धड़कन बढ़ने की वजह से साल फूल रही है तो ये गंभीर समस्या है। अगर इसी वजह से वो सास नही ले पा रहा तो हार्ट पर खून पंप करने के लिया ज्यादा दबाव पड़ रहा हैं। अगर ऐसी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर हार्ट का चेकअप कर लेना चाहिए। इसे बिलकुल अनदेखा ना करें।


3. सीने में जलन होना


अगर आपको कई दिनों से बदहजमी है और इसके वजह से आपके सीने में जलन हो रही है तो एक बार डॉक्टर को दिखाना ठीक रहेगा। क्योंकि बदहजमी के वजह से सीने में जलन होना मतलब हार्ट पर प्रेशर पड़ना और ब्लड ठीक ना होना। कुछ गलत होने से अच्छा है कि आप डॉक्टर से पता करें की क्या ये आपके शरीर के लिए नॉर्मल हैं।


4. बहुत पसीना आना


Advertisment

अगर आपको कई काम करते वक्त पसीना छूट रहा है, और आप एकदम कमजोर महसूस कर रहे हो तो ये आपके हार्ट के कमजोर होने के बारे में बता रहा है। हार्ट का स्वास्थ्य ठीक होना बहुत जरूरी है। अगर एकदम पसीना आकर जी घबराए तो ये हार्ट अटैक के लक्षण में से एक हो सकता हैं।


5. दांत और जबड़े में दर्द होना


हार्ट अटैक से ठीक हुए कई लोगो ने बताया कि हार्ट अटैक आने से पहले उनके दांतो मे और जबड़ों में बहुत दर्द होने लगा था। दांत के साथ सिर में ऐसा दर्द हुआ था जैसे सीर फट जाएगा। तो अगर किसी भी समय आपको ऐसे लक्षण दिखे तो जरूर डॉक्टर के पास जाए। भलेही इसका हार्ट से लेना देना हो या न हो पर एक बार चेकअप करने से मन की शंका दूर हो जाएगी।

Disclaimerयह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।


सेहत