फ़ीचर्ड
ब्लॉग
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश - लोग खुद के बिस्तर लेजा रहे अस्पताल
/hindi/media/post_banners/LooRtO75aMqqAWb8ka8f.jpg)
SheThePeople Team
12 May 2021
उत्तर प्रदेश के मेरठ से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हो रहे दर्ज। मेरठ का अस्पताल लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज लोगों को भर्ती करने में असमर्थ।
एक फैमिली ने कहा कि वो खुद का बिस्तर लेकर अस्पताल आये हैं। अस्पताल के पंखे काम नहीं करते हैं और छत्त टपकती है। मेरठ अभी कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश में सबसे ऊपर है। यहाँ पर 1 ,368 मामले देखे गए हैं जिस से कि टोटल मामले 13941 हो गए हैं।
अस्पताल में पेशेंट बेडशीट दाल कर जमीन पर पड़े हुए हैं । मरीज ज्यादा होने के कारन डॉक्टर भी सब पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। रिलेटिव्स खुद बैठकर अपने परिवार वालों पर नज़र रखते हैं क्योंकि अस्पताल कर्मचारियों के पास इतना वक़्त नहीं है।
मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 370 ऑक्सीजन बेड और 140 ICU बेड हैं जो कि फुल चल रहे हैं। कोरोना में सबसे ज्यादा जरुरी होता हैं अच्छी इम्युनिटी होना। इम्युनिटी मतलब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता जो हमारे शरीर को बिमारियों से बचाती है।और बीमारी देने वाले वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देती है। इसे मजबूत करना बहुत आवश्यक है। जिन लोगों की इम्युनिटी अच्छी नहीं होती वह बहुत जल्दी बीमार पढ़ जाते हैं। भारत में वापिस से कोविद के केसेस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में बॉडी की इम्युनिटी अच्छी होना बहुत आवश्यक है।
गरम पानी पीने के बहुत से फायदे हैं। पर कोरोना में यह इसलिए असरदार है क्युकी जब आप थोड़ी थोड़ी देर में गरम पानी पीते हैं तोह यह वायरस को आपके मुँह के एंट्री पॉइंट पर ही खत्म कर देता है तोह बढ़ने नहीं देता।
आयुष मंत्रालय के अनुसार भी चमनप्राश का सेवन बहुत फायदेमंद है इम्युनिटी बढ़ाने में। रोज़ सुबह उठ कर एक चम्मच च्यवनप्राश ज़रुरु खाएं। इसमें कई सारे जड़ी बूटियां होती हैं जो कोविद के वायरस से लड़ने में मदद करती हैं।
दिन में 2 बार तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, सौंठ और मुनक्का का काढ़ा बनाकर पियें इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग होगी। आप अपने स्वाद अनुसार इसमें गुड़ या नीम्बू मिल सकते हैं। लेकिन याद रखें की काढ़े में चीनी न मिलाएं।
मेरठ के लोगों का मेडिकल व्यवस्था को लेकर क्या कहना है ?
एक फैमिली ने कहा कि वो खुद का बिस्तर लेकर अस्पताल आये हैं। अस्पताल के पंखे काम नहीं करते हैं और छत्त टपकती है। मेरठ अभी कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश में सबसे ऊपर है। यहाँ पर 1 ,368 मामले देखे गए हैं जिस से कि टोटल मामले 13941 हो गए हैं।
अस्पताल में पेशेंट बेडशीट दाल कर जमीन पर पड़े हुए हैं । मरीज ज्यादा होने के कारन डॉक्टर भी सब पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। रिलेटिव्स खुद बैठकर अपने परिवार वालों पर नज़र रखते हैं क्योंकि अस्पताल कर्मचारियों के पास इतना वक़्त नहीं है।
मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 370 ऑक्सीजन बेड और 140 ICU बेड हैं जो कि फुल चल रहे हैं। कोरोना में सबसे ज्यादा जरुरी होता हैं अच्छी इम्युनिटी होना। इम्युनिटी मतलब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता जो हमारे शरीर को बिमारियों से बचाती है।और बीमारी देने वाले वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देती है। इसे मजबूत करना बहुत आवश्यक है। जिन लोगों की इम्युनिटी अच्छी नहीं होती वह बहुत जल्दी बीमार पढ़ जाते हैं। भारत में वापिस से कोविद के केसेस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में बॉडी की इम्युनिटी अच्छी होना बहुत आवश्यक है।
जरुरी है कि आप घर पर ही कोरोना को कण्ट्रोल करने की कोशिश करें -
गरम पानी पीने के बहुत से फायदे हैं। पर कोरोना में यह इसलिए असरदार है क्युकी जब आप थोड़ी थोड़ी देर में गरम पानी पीते हैं तोह यह वायरस को आपके मुँह के एंट्री पॉइंट पर ही खत्म कर देता है तोह बढ़ने नहीं देता।
आयुष मंत्रालय के अनुसार भी चमनप्राश का सेवन बहुत फायदेमंद है इम्युनिटी बढ़ाने में। रोज़ सुबह उठ कर एक चम्मच च्यवनप्राश ज़रुरु खाएं। इसमें कई सारे जड़ी बूटियां होती हैं जो कोविद के वायरस से लड़ने में मदद करती हैं।
दिन में 2 बार तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, सौंठ और मुनक्का का काढ़ा बनाकर पियें इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग होगी। आप अपने स्वाद अनुसार इसमें गुड़ या नीम्बू मिल सकते हैं। लेकिन याद रखें की काढ़े में चीनी न मिलाएं।