Advertisment

Hindi Films Based On Career Ambitious Women: बॉलीवुड फिल्म्स जिन्होंने महिलाओं के करियर की महत्वता को समझाया

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

बॉलीवुड औरत को अबला, कमज़ोर नारी के रूप में या अमीर NRI के रूप में दर्शाता आ रहा है जिसके लिए प्यार के इलावा कुछ मायने नहीं रखता है जो काफी ओब्जेक्शनबल है पर यही समाज का सच है। औरत को हमेशा करियर और फैमिली में से एक चुनने को कहा जाता है पर लड़के के लिए पहले से ही कह देते है "करियर पर फोकस करो"। आज बॉलीवुड गलती समझ रहा है और औरत के दूसरे सत्य रूप को भी प्रेजेंट कर रहा है। आईए जानते है 5 मूवीज के बारे में जिनमें सिर्फ औरत ने लीड रोल ही नहीं निभाया बल्कि उसके करियर को लेकर एम्बिशयस को भी दिखाया है।

Films Based On Career Ambitious Women -


Advertisment

1. बैंड बाजा बारात

इस फिल्म में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। रोमांस और तकरार पर बेस्ड यह फिल्म ने सिर्फ दो लोगों के टशन को ही नहीं बल्कि श्रुति के एम्बिशन और पक्के इरादों को भी दिखाया है। प्यार या किसी लड़के के लिए अपने ड्रीम को छोड़ देना, यह औरत का हमेशा स्वाभाव नहीं है ना ही अपनी जॉब को हलके में लेना।

2. हिचकी

Advertisment

मजबूत इरादे हो तो कोई भी काम मुमकिन है, "औरत कमज़ोर होती है" सिर्फ यही विचार औरत को कमज़ोर कर देता है। इस फिल्म में Tourette Syndrome से झूज रही नैना माथुर ने अपने टीचर बनने के ड्रीम को कभी कमज़ोर नहीं होने दिया। रिजेक्शन मिलने के बाद भी कोशिश करना नहीं छोड़ा। टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते, मुश्किलों को दिखती फिल्म में रानी मुकर्जी ने लीड रोल निभाया।

3. तुम्हारी सुलु

विद्या बालन स्टार्रर यह फिल्म दिल को छु जाने वाली है, जब एक होममेकर ने रेडियो जॉकी बनने के फैसले ने उसकी ज़िंदगी बदल कर रख दी। उसके पैशन को फॉलो करने के फैसले को काफी प्रोत्साहन और करीबी लोगों से प्यार व सपोर्ट मिला। प्योर व रॉ इमोशन को ब्यान करती फिल्म मस्ट वाच है।

Advertisment

4. लव आज कल

यहाँ हम पहली फिल्म "लव आज कल हम" की बात कर रहे है जिसमें मीरा यानि दीपिका पादुकोण का किरदार काफी स्ट्रांग था। इंटेलीजेंट करियर लविंग अर्चयोलॉजिस्ट जो अपनी ज़िन्दगी की चोइसस के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आई पर एक अनचाहे रिश्ते में बंधने को मना कर दिया और अपने दिल की सुनी और साथ में अपने करियर के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया।

5. पेज 3

Advertisment

2005 की सबसे रेवोलुशनरी फिल्म कोंकणा सेन का रोल फिनोमनल रहा। माधवी शर्मा का ग्लैमर इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्कैंडल, सेलिब्रिटीज की सुपरफिशल और दोहरी ज़िंदगी को रिवील करने और सच को सामने लाने का पैशन बताता है, हर किसी की तरह औरत भी अपने काम को लेकर कितनी पैशनेट और सीरियस है।


एंटरटेनमेंट
Advertisment