डार्क सर्कल्स से हमारा चेहरा बीमार दिखता है और त्वचा बेजान दिखती है। डार्क सर्कल्स स्ट्रेस, कम नींद, मोबाइल का ज्यादा उपयोग इत्यादि से आते है। एक बार आखों के नीचे कालापन आने के बाद उन्हें हटाना मुश्किल होता है।लेकिन कुछ घरेलू उपाय नियमित करने पर धीरे धीरे डार्क सर्कल्स कम हो जाते है।
तो आइए जानते है डार्क सर्कल्स मिटाने के 5 घरेलू उपाय। (Home Remedies For Dark Circles)
1. आलू और ककड़ी का प्रयोग
आलू का कद्दू कस करे और छान कर उसका रस निकाले। फिर रस में रुई डुबाकर आखों पर रखे। इससे आखों को ठंडक महसूस होगी। ऐसा नियमित करने से आखों के नीचे का कालापन कम होगा और डार्क सर्कल नही दिखेंगे।
आप चाहे तो आलू को चिप्स जैसा काटकर भी आखों पर रख सकते है। इससे वैसे ही असर होगा जैसे आलू के रस से होता है।
ककड़ी आखों के लिए बहुत अच्छी होती है। ककड़ी को पतला काटकर आखों पर रखने से भी डार्क सर्कल्स लाइट होते हुए दिखेंगे। ककड़ी में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो आंखो के नीचे की काली त्वचा को लाइट बनाने में मदद करता है।
2. बादाम तेल
जी हा बादाम का तेल सिर्फ बालो को ही पोषक तत्व नही देता। बादाम के तेल को रोज रात को डार्क सर्कल्स पर लगाने से डार्क सर्कल्स कम होते हुए दिखेंगे। बादाम तेल से आखों के नीचे जो डार्क सर्कल्स है उसे मसाज कीजिए। उससे वहा का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होगा और त्वचा कोमल हो जाएगी।
3. दूध और गुलाब जल
दूध हमारी त्वचा को मॉइचुराइज करने में मदद करता है। उसी तरह दूध डार्क सर्कल मिटाने में भी काम आता है।
दूध में रुई डुबाकर आखों पर रखे। इससे ड्राई हुई त्वचा को मॉइश्चर मिलेगा और धीरे धीरे डार्क सर्कल्स कम होते हुए नजर आएंगे।
गुलाब जल भी आखों को ठंडक पहुंचाता है। रुई को गुलाब जल में डुबाकर आंखो पर रखे, इससे आखों की जलन कम होगी। अगर आखों पर कोई सूजन है तो वो भी कम होगी।
4. नारियल का तेल
नारियल के तेल में विटामिन E होता है और एंटीऑक्सीडेंट भी। नारियल के तेल से आंखो के गोल मसाज करे और कुछ देर वैसे ही रखे। इससे आंखो के आसपास की त्वचा की ड्राइनेस कम होगी और फिर डार्क सर्कल्स भी काम होंगे।
5.ग्रीन टी बैग्स
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे आखों की जलन कम हो सकती है। ग्रीन टी बैग को कुछ देर फ्रिज में रखे और फिर उसे आखों पर रखे। उससे आखों की जलन कम होगी और आखों को ठंडक महसूस होगी। ग्रीन टी से डार्क सर्कल वाले एरिया में ब्लड सर्कुलेशन ठीक होगा जो डार्क सर्कल्स कम करने में मदद करेगा।
यह सब तो बाहरी उपाय है लेकिन अगर डार्क सर्कल्स फिर से वापस ना आए आप ऐसा चाहते हो, तो अच्छी नींद ले। कोशिश करें कि आंखों पर कोई दबाव ना पड़े, रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पिए। सोने के समय रिलैक्स रहे और ज्यादा स्ट्रेस ना ले।