Advertisment

Home Remedies For Tonsils: टॉन्सिल्स का इन्फेक्शन ठीक करने के लिए अपनाए ये 5 घरेलू उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Home Remedies For Tonsils: टॉन्सिल्स में बैक्टीरिया या वायरस से गले में इन्फेक्शन होता है। टॉन्सिल्स में इन्फेक्शन के वजह से गले में बहुत दर्द होता है और खाना खाने में भी परेशानी होती है। इसलिए टॉन्सिल्स होने पर ठीक तरीके से उपाय करना बहुत जरूरी हैं। टॉन्सिल्स होने पर अपनाए ये घरेलू उपाय।

टॉन्सिल्स को ठीक करने के 5 घरेलू उपाय  (Home Remedies For Tonsils)



Advertisment

1. नमक का इस्तेमाल करें



गले में अगर टॉन्सिल्स के वजह से दर्द हो रहा है तो गुनगुने पाने से कुल्ला करें। इसके साथ अगर आप गुनगुने पाने में नमक डालकर गरारा करेंगे और गले को सेकेंगे तो टॉन्सिल्स का दर्द कम हो जाएगा। नमक के पानी का कुल्ला करने से गले में होने वाले बैक्टीरिया मर जाते है। इसलिए यह उपाय जरूर करें।

Advertisment


2. हल्दी का पानी पीएं



Advertisment

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। इस वजह से हल्दी को अगर गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करेंगे तो इससे इन्फेक्शन जरूर कम हो जाएगा। इसके अलावा अगर आप हल्दी को दूध में मिलाकर दूध पियेंगे तो इससे भी गले को आराम मिलेगा और इन्फेक्शन कम हो जाएगा।



3. शहद और तुलसी का प्रयोग

Advertisment


शहद और तुलसी में एंटीबैक्टेरिला गुण होते है। इसके अलावा शहद और हल्दी से किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन दूर होता है। अगर आपको टॉन्सिल्स का इन्फेक्शन हुआ है तो शहद और तुलसी का सेवन करें। इसके लिए शहद में तुला के पत्तो की पेस्ट मिलाए और इसके सेवन करें, इससे गले को आराम मिलेगा और इन्फेक्शन भी कम होगा।



Advertisment

4. अदरक और तुलसी का काढ़ा



अदरक में एंटीइंफ्लेमेशन और एंटीबैक्टिरियल गुण होते हैं। तुलसी किसी भी प्रकार के बीमारी से आराम देने में काम आती हैं। टॉन्सिल के इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए पानी में अदरक और तुलसी के पत्ते डाले और पानी को उबलने दें। पानी थोड़ा गुनगुना होने के बाद इसका सेवन करें। इससे गले को राहत मिलेगी और टॉन्सिल्स का इन्फेक्शन भी कम होगा।

Advertisment


5. आंवले का जूस



आंवला सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है। आवले का सेवन करने से या आवले का जूस पीने से गले को जरूर आराम मिलेगा। आवले से संबंधित किसी भी चीज का सेवन करने से टॉन्सिल्स का दर्द और जलन कम हो जाएगी। इसलिए किसी भी आंवला युक्त चीज का जरूर सेवन करें।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।









सेहत
Advertisment