Reasons For Tonsils Infection: टॉन्सिल्स ये गले में होने वाला इन्फेक्शन है। गले में टॉन्सिल्स होना ये बहुत आम बात है लेकिन इसके कारण गले में दर्द होता है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानिए क्या हो सकते है टॉन्सिल्स के कारण और टॉन्सिल्स से कैसे बचे।
गले में टॉन्सिल्स का इन्फेक्शन होने के कारण (Reasons For Tonsils Infection)
गले में टॉन्सिल्स वायरल या बैक्टियल इन्फेक्शन से होता है। अगर हमारे गले में बैक्टीरिया या वायरस इनफेक्ट करे तो इससे वहा इन्फेक्शन फैल जाता है और टॉन्सिल्स होता है। टॉन्सिल्स किसी भी उमर के व्यक्ति को हो सकता है। टॉन्सिल्स संक्रमण से भी होता है।
टॉन्सिल्स का शिकार ज्यादा तर बच्चे होते है क्योंकि बच्चो की इम्यूनिटी कम होती है। इसी वजह से बच्चो के गले में टॉन्सिल्स होने के ज्यादा चांस होते है। टॉन्सिल्स ये मौसम के बदलाव के कारण भी हो सकता है। जैसे बारिश का मौसम और सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से भी इन्फेक्शन हो सकता है।इसके अलावा सर्दी के मौसम में ठंडा पानी पीना या खराब पानी पीने से भी गले पर असर हो सकता है। अगर गला दर्द करने के बाद भी कोई ठंडा पानी पीना या ठंडी चीजें खाना न छोड़े तो टॉन्सिल्स आसानी से हो सकते हैं।
गले में बैक्टिरियल या वायरल इन्फेक्शन होना यह कमजोर इम्यूनिटी होने का भी लक्षण है। क्योंकि अगर किसी इंसान को बार बार टॉन्सिल्स का इन्फेक्शन हो रहा है मतलब उसका शरीर ऐसे बैक्टीरिया और वायरस से लड़ नही पा रहा। ऐसे में टॉन्सिल्स या किसी भी तरह के इन्फेक्शन के लक्षण पता होना बहुत जरूरी होता है।
टॉन्सिल्स के लक्षण
• गले में दर्द होना और जलन होना
• गले में खुजली होना या खराश होना
• खाना खाते समय खाना गटकने में तकलीफ होना
• खाना चबाते वक्त कान के नीचे दर्द होना
• गला बैठना या गला भारी होना
• बात करते समय गले में तकलीफ होना
• मुंह खोलने में परेशानी होना
• मुंह से बदबू आना
कैसे करे टॉन्सिल्स से खुद का बचाव?
टॉन्सिल ये कमजोर इम्यूनिटी के वजह से भी हो सकता है। अगर आपके गले में बार बार टॉन्सिल्स हो रहे हैं तो ठंडी चीजें खाने से बचे। अगर ठंडा पानी पीने की आदत हो तो इसे बंद करें। अगर बच्चो को टॉन्सिल्स से बचाना हो तो आइसक्रीम या कोल्डड्रिंक का सेवन न करने दे। ठंड के मौसम में ऐसे फल न खाए जिनसे सर्दी या जुखाम हो।ताकि इससे गले पर कोई असर न हो।
Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।