क्या ओमिक्रोन आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकता है?

author-image
Swati Bundela
New Update


आज जहाँ कोविड का डर लोगों के मन में भरा हुआ है, लोग अपने जीवन और भविष्य को लेकर परेशान है, नए वैरिएंट लॉकडाउन के आसार बना रहे है, ऐसे में मन में ख्याल आ रहा है क्या यह यौन संबंधो से फैल सकता है? क्या यह हमारी सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित करता है? महामारी के दौरान सेक्स साइकोलॉजिकल फैक्टर्स पर निर्भर करता है। आईए जानते है कैसे ओमिक्रोन आपकी सेक्सुअल लाइफ पर कैसे प्रभाव डाल सकता है।

1. तनाव

Advertisment

अगर आप ओमिक्रोन से ग्रसित है या रह चुके है, यह आपके मन पर प्रभाव डाल सकता है। तनाव, डिप्रेशन, दुख ने अगर जगह बना ली है तो सेक्स करने में या कोई भी एक्टिविटी में मन नहीं लगता। आप लो फील करते है और यौन संबंध बनाने से मना करते है जो आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है।

2. इरेक्टाइल डिसफंक्शन

कई शोध के अनुसार ओमिक्रोन से ग्रसित होने बाद के पुरषों में प्रजजन क्षमता प्रभावित होने के केस देखने को मिल रहे है, लोग सेक्स के दौरान इररेक्शन में दिक्कत महसूस कर रहे है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, यह साइकोलॉजिकल फैक्टर के कारण भी हो सकता है।

3. खून का बहाव कम होना

कोविड के वैरिएंट कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर प्रभाव डालता है, ब्लड वेसेल्स सिकुड़ जाती है जिससे लिंग तक खून नहीं पहुँच पाता है जिसकी वजह से सेक्स करने में दिक्कत आ रही है। हांलाकि अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है, इस पर जाँच जारी है।

4. इम्युनिटी

Advertisment

अगर आप कोविड से झूज रहे है तो शरीर में कमज़ोरी महसूस होती है, थकावट रहती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिसकी वजह से आप अच्छे से सेक्स नहीं कर पाते है, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से आपको सेक्सुअल आनंद, ओर्गास्म नहीं मिल पाता है।

5. सावधानी

इंफेक्शन से बचने के लिए WHO ने दूरी बनाने की सलाह दी है, अगर आप एकसाथ नहीं रहते तो बाहर संबंध बनाने में ख़तरा हो सकता है, पति-पत्नी में से एक कोविड से ग्रसित है तो इच्छा और मन पर बुरा असर पड़ने से बाद में सेक्स करने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि बाद में डर का माहोल बना रहेगा।


रिलेशनशिप