Corona Third Wave In India: इंडिया में आयी तीसरी लहर, कोरोना के 50% मामलों के लिए ओमिक्रोन जिम्मेदार

author-image
Swati Bundela
New Update


Corona Third Wave In India: डॉक्टर NK अरोरा ने कहा है कि इंडिया में कोरोना की तीसरी लहर आने को है। कोरोना के बढ़ते मामले इस बात का संकेत है कि थर्ड वेव आ चुकी है। सिर्फ इंडिया में ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बड़े हैं और इसके लिए कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन जिम्मेदार है। इन्होंने इस बात पर जोर दिया और कहा कि इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं है।

Advertisment

NTAGI मतलब होता है इंडिया नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइसेशन। यह वैक्सीन की हर अपडेट को लेकर काम करता है और डॉ NK अरोरा इसके चेयरमैन हैं। इन्होंने कोरोना को लेकर आज एक पॉजिटिव स्टेटमेंट दिया जिसे सुनकर सभी खुश हैं।

कोरोना की तीसरी लहर से डरने की जरुरत क्यों नहीं है?

डॉ NK अरोरा का कहना है कि कोरोना के अचानक से बढ़ते मामले पिछले एक हफ्ते में इंडिया में तीसरी लहर का संकेत देते हैं। ऐसा बाहर के कई देशों में भी हो रहा है। साउथ अफ्रीका में भी ऐसा देखा गया कि मामले अचानक से बड़े और उसके बाद धीरे धीरे अपने आप कम होना चालू हो गए। इसलिए इसको लेकर टेंशन लेने की या फिर घबराने की जरुरत नहीं है।

इंडिया में ओमिक्रोन अभी तक 23 स्टेट्स और यूनियन टेरिटरीज में फैल चूका है और मामले 2000 के पार हो चुके हैं। मुंबई और दिल्ली से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और ज्यादातर स्टेट्स में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण से नाईट कर्फ्यू फिर से चालू हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में वीकेंड पर लॉकडाउन भी शुरू कर दिया गया है।

क्या है कोरोना का नया IHU वैरिएंट?

Advertisment

साइंटिस्ट को फ्रांस के मार्सेल्स के पास एक नया वैरिएंट मिला है। यह पहली बार 10 दिसंबर को मिला था लेकिन तब इसका नाम नहीं रखा था और इस पर इन्वेस्टीगेशन चल रही थी। इसका नाम अभी IHU रखा है और इसके 12 केसेस फ्रांस में निकल चुके हैं।


न्यूज़