New Update
समीरा रेड्डी की एक्टर से इन्फ्लुएंसर बनने की जर्नी काफी मुश्किल रही है। शुरू में इन्हें लोग इनकी पाजिटिविटी को लेकर ट्रोल करते थे और अब वही लोगों के लिए समीरा एक इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। समीरा रेड्डी दो बच्चों की माँ हैं और ये इनकी बिना फ़िल्टर की फोटोज के लिए जानी जाती हैं। ये हमेशा बॉडी पाजिटिविटी को लेकर बात करती आयी हैं और कहती हैं कि एक दो बच्चों की फुल टाइम माँ बनना उनकी चॉइस थी। आज हम आपको बताएंगे कैसे समीरा रेड्डी के सफ़ेद बालों के पीछे पड़ गए थे लोग -
समीरा ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं जैसे कि तेज़, दे दाना दन, रेस, डरना मना हैं , टैक्सी नंबर 9211 और मैंने दिल तुझको दिया। समीरा हमेशा से ही इंडस्ट्री में परफेक्शन के खिलाफ रही हैं। इनका मन्ना हैं कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता हैं और अपने आप को इंपर्फेक्ट्ली परफेक्ट मानलेने में ही अच्छाई होती है।
समीरा ने सोशल मीडिया पर रेल चीज़ों के फोटोज डालना शुरू किये थे। जैसे कि इनके पेट के मार्क्स, फेस के मार्क्स, इनके सफ़ेद बाल और इनकी उम्र। इसके बाद इनको कई लोगों ने अनफॉलो करना शुरू कर दिया था। इन सब से हताश नहीं हुई और अपने लिए इन्होंने एक समझदार लोगों का इक्कठा कर लिए हैं। इनको आज सभी उनके कॉन्फिडेंस के लिए मानते हैं और तारीफ करते हैं।
ये माँ बनने के बाद अपनी बॉडी और फ्यूचर को लेकर बहुत कंफ्यूस थी और इनको डिप्रेशन महसूस होने लगा था। तब इन्होंने फैसला किया कि ये इस तरीके से अपने आपको ऊपर उभारेंगी। समीरा रेड्डी ने बताया कैसे लोग उनके सफ़ेद बालों के पीछे पड़ गए थे और कमैंट्स में लिखते थे कि इनको कलर क्यों नहीं करती और ऐसे फोटोज क्यों ड़ाल रही हो। तब समीरा ने कहा कि हर किसी को खुश रखना आपकी जिम्मेदारी नहीं है पर अपने आपको खुश रखना आपकी ज़िम्मेदारी है।
समीरा ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं जैसे कि तेज़, दे दाना दन, रेस, डरना मना हैं , टैक्सी नंबर 9211 और मैंने दिल तुझको दिया। समीरा हमेशा से ही इंडस्ट्री में परफेक्शन के खिलाफ रही हैं। इनका मन्ना हैं कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता हैं और अपने आप को इंपर्फेक्ट्ली परफेक्ट मानलेने में ही अच्छाई होती है।
कैसे की थी समीरा ने शुरुवात ?
समीरा ने सोशल मीडिया पर रेल चीज़ों के फोटोज डालना शुरू किये थे। जैसे कि इनके पेट के मार्क्स, फेस के मार्क्स, इनके सफ़ेद बाल और इनकी उम्र। इसके बाद इनको कई लोगों ने अनफॉलो करना शुरू कर दिया था। इन सब से हताश नहीं हुई और अपने लिए इन्होंने एक समझदार लोगों का इक्कठा कर लिए हैं। इनको आज सभी उनके कॉन्फिडेंस के लिए मानते हैं और तारीफ करते हैं।
समीरा के मन में ये आईडिया कैसे आया ?
ये माँ बनने के बाद अपनी बॉडी और फ्यूचर को लेकर बहुत कंफ्यूस थी और इनको डिप्रेशन महसूस होने लगा था। तब इन्होंने फैसला किया कि ये इस तरीके से अपने आपको ऊपर उभारेंगी। समीरा रेड्डी ने बताया कैसे लोग उनके सफ़ेद बालों के पीछे पड़ गए थे और कमैंट्स में लिखते थे कि इनको कलर क्यों नहीं करती और ऐसे फोटोज क्यों ड़ाल रही हो। तब समीरा ने कहा कि हर किसी को खुश रखना आपकी जिम्मेदारी नहीं है पर अपने आपको खुश रखना आपकी ज़िम्मेदारी है।