Female Orgasm : क्या आपको कभी orgasm आया है ? जाने महिलाओं में orgasm कैसे आता है

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या आपको पता है 70 % महिलाओं को पेनेट्रेटिव सेक्स से orgasm नहीं आता है ?

Advertisment

बहुत सारी महिलाएं इस बात पर भी सहमत होगी कि उन्हें ज्यादातर orgasm तब आते है जब वह सेल्फ प्लेजर में होती है ,या फिर जब वह अपनी जांघो को दबा कर क्लिटरस पर प्रेशर डालती है। कई महिलाओं को वाइब्रेटर से भी orgasm हुए है। वाइब्रेटर को अंदर पेनिट्रेट किये बिना बस वुल्वा पर इसे फील कर के भी उन्हें orgasm आता है।

क्या आप कन्फ्यूज़ है कि orgasm कैसे आता है ?


क्या आप अभी भी ये सोच रही है कि आपको orgasm आया है या नहीं ?या कभी आगे आएगा या नहीं ? या फिर कैसे आता है ? दरअसल आपको बस अपने क्लिटरस पर ध्यान देना है ,क्योंकि वो आपके वुल्वा का प्लेजर सेंटर होता है। क्लिटरस के नोक पर 8000 नर्व एंडिंग होती है ,तो अगर आपको orgasm नहीं आ रहा है तो इसका मतलब शायद आपसे वो नर्व एंडिंग इगनोर हो गई है , या फिर सही तरीके से कर ही नहीं रही है।

Orgasm कैसे लाएं ? Orgasm आने के लिए धैर्य रखना होगा


Orgasm को फील करने के लिए आपको बिल्कुल रिलैक्स होना पड़ता है। ध्यान लगा के अपनी बॉडी की सेंसेशन को फील करना पड़ता है।न्यूरल कनेक्शन को orgasm में बदलने में लगभग आधा घंटे का समय लगेगा। जैसे - जैसे आप प्रैक्टिस करोगे,रिलैक्स करने आपके लिए आसान होगा और orgasm आने का टाइम भी कम होता जायेगा।

तो orgasm लाने का एक रास्ता है "गिव अप न करना और कोशिश करते रहना। " पेनेट्रेटिव सेक्स से orgasm न आना आम बात है ,जैसा की हम ने बताया अधिकतर महिलाओं को इससे orgasm नहीं आता है। इसलिए मास्टरबेशन के द्वारा पहले सेल्फ प्लेजर ले।

रिलेशनशिप