Advertisment

अच्छा लीडर कैसे बनें ? अच्छा लीडर बनने के लिए टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
अच्छा लीडर कैसे बनें
Advertisment


कुछ महत्वपूर्ण गुण जो महिलाओं नेतृत्व के लिए आवश्यक हैं -
Advertisment

• लीडर का अनुशासन प्रिय होना:


नेतृत्व करने वाले को स्वयं एक अनुशासित
Advertisment
जीवन जीना चाहिये जिससे वो अन्य सहयोगियों पर अपनी छाप छोड़ सके और वो सब अपने नेत्री के प्रशंसक बने रहें।

•लीडर का मेहनती होना:

Advertisment

मेहनतकश व्यक्ति आसानी से अपनी श्रमशीलता के माध्यम से अपने जूनियर्स को प्रभावित कर लेता है। श्रम ही पूजा है के मंत्र को धारण कर अपना व्यक्तित्व विकास कर अन्य सहयोगियों में अपने प्रति सम्मान का भाव पैदा करने में सफल हो जाता है।

•जवाबदार लीडर:

Advertisment

अपने एवं अपने अधीनस्तों, सहकर्मियों की ग़लतियों/ त्रुटियों आदि की स्वयं ज़िम्मेदारी लेना उस नेत्री के व्यक्तित्व में चार चाँद लगाता है एवं उसे जननेता बनने की ओर अग्रसर करता है।

•दृढ़निश्चयी एवं साहसी लीडर:

Advertisment

नेतृत्वकर्ता में साहस की सदा अपेक्षा रहती है। एक साहसी नेत्री ही महिलाओं के एक बड़े संगठन का कुशलता से नेतृत्व कर सकती है। उसके दृढ़निश्चय एवं साहस से समस्त महिलाओं को उनकी टोलियों को ऊर्जा मिलेगी। वह ऊर्जा का मुख्य स्रोत होगी।

•आत्मनिर्भर एवं स्वनियंत्रित लीडर:

Advertisment

आत्मनिर्भरता एवं स्वयं पर नियंत्रण, स्वयं की भावनाओं पर नियंत्रण की अपेक्षा सदा ही नेतृत्व करने वाली नेत्री में अपेक्षित है। आत्मनिर्भरता की शक्ति से उसमें सबके हित में निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

अन्य कई ऐसे गुण हैं जिनके माध्यम से एक कुशल नेत्री महिलाओं का कुशल नेतृत्व कर सकती है।जैसे: निर्देशन करना, एकता का भाव जागृत करना, व्यक्तिगत स्तर पर समूह की एवं कार्यकर्ता विशेष की चिंता करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना, निर्णय लेने में सभी को सहयोगी बनाना, योजना में सबके विचारों को सम्मिलित करना इत्यादि।
इंस्पिरेशन
Advertisment