Advertisment

मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग कैसे बनें? जानिए इसके लिए 5 सबसे बेस्ट टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग - आजकल के ज़माने में सिर्फ आप ही खुद का ख्याल रख सकते हैं और सेल्फ लव बहुत जरुरी हो गया है। इसके लिए आपको एक्सपेक्टेशंस कम और खुद पर भरोसा ज्यादा रखने की जरुरत होती है। हम ऑफिस के कामों और दूसरे को खुश रखने में इतना खो जाते है कि खुद को भूल ही जाते है। आपकी लाइफ में सबसे जरुरी होता है मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग होना इसलिए इसके लिए यह 5 बातों का ध्यान रखें -

1. दिल को साफ़ रखें

आजकल के जीवन में हर किसी को लेकर अपने मन में इतनी नफरत और जलन भर लेते हैं कि फिर हमारा खुद का अंदर से मन भी ऐसा ही हो जाता है। आप कोशिश करें कि अपने अंदर प्यार लाएं और जिस से भी बात करें प्यार से ही करें। इस से ना सिर्फ सामने वाले को बल्कि आपको भी अच्छा लगेगा। ऐसा करने से आप खुश रह पाएंगे।

Advertisment

2. अपने आपको थोड़ा फ्री रखें

जब आपको कोई बात ज्यादा परेशान कर रही हो तो आप उस बात से ध्यान हटाकर कहीं और लगाने की कोशिश करें। ऐसी चीज़ों पर ध्यान लगाएं जो अच्छी हैं और जिन से आपको अच्छा महसूस होता है।

3. नेगेटिविटी से दूर रहें

Advertisment

जब मुश्किल वक़्त आता है तो हम इतना ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि हम जितनी बड़ी हमारी परेशानी होती नहीं है जितना बड़ा हम उसको सोच सोच कर बना देते हैं। इसलिए आप परिस्तिथि कैसी भी क्यों ना हो नेगेटिव ना हों और अच्छा अच्छा ही सोचें। जब आप अच्छा सोचोंगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा।

4. आपकी ख़ुशी को सबसे ऊपर रखें

परिस्तिथि चाहे जैसी भी क्यों ना हो हसना कभी ना भूलें। अगर आप स्माइल के साथ कोई भी काम करेंगे तो आप हर काम को आसानी से कर पाएंगे। दिक्कतें तो हर किसी के जीवन में होती है और हमारे रोते रहने दिक्कत जल्दी तो ठीक नहीं होती है इसलिए स्माइल करें और डटकर लड़ें।

Advertisment






सेहत
Advertisment