New Update
1. एलोवेरा लगाएं
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिसकी वजह से ये पिम्पल को जल्दी सुखा देता है। नियमित रूप से एलोवेरा लगाने से पिम्पल का दाग भी कुछ ही दिनों में चला जाता है। इसके लिए आप घर का ताज़ा एलोवेरा या फिर बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
2. नींबू और दालचीनी
दालचीनी पिम्पल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने के लिए दालचीनी को एक बर्तन में पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख लें। इसके बाद एक चम्मच नींबू में आधा चम्मच दालचीनी मिलाकर पिम्पल वाली जगह पर लगाएं। इस से पिम्पल के सारे बैक्टीरिया मर जायेंगे और पिम्पल जल्दी ही गायब हो जाएगा।
3. बर्फ
अगर आप रोज बर्फ लगाएं तो आपको 50 प्रतिशत पिम्पल होना कम हो जाएंगे। इस से पिम्पल होने से पहले ही दब जाता है और अगर हो गया हो तो बड़ा नहीं हो पाता है और धीरे धीरे ख़त्म हो जाता है।
4. बेसन और टमाटर
टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा के लिए बहुत असरदार होता है। बेसन में ऐसे गुण होते हैं कि इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा का तेल कम हो जाता है और पिम्पल की समस्या से आराम मिलता है। जब त्वचा में जरुरत से ज्यादा तेल होता है तब पिम्पल होने लगते हैं। इसलिए बेसन और टमाटर का पेस्ट लगाएं।
5. शहद
शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इस को आप किसी भी घरेलु फेसमास्क में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि केला और शहद का पैक या फिर नींबू और शहद का पैक। शहद हर तरीके से त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।