Advertisment

सेफ सेक्स से जुड़े 6 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update
सेफ सेक्स से जुड़े कुछ सबसे कॉमन सवालों के जवाब जाने। अगर आप भी सेफ सेक्स चाहते हैं तो नीचे दिए बातों का ध्यान रखें।
Advertisment


1 ) प्रेगनेंसी से बचने के लिए किस टाइम सेक्स करना ठीक रहता है ?



प्रेगनेंसी से बचने के लिए सबसे ज्यादा सेफ टाइम होता है जब आप ओव्युलेट न कर रहे हों। आपके पीरियड्स के पहले दिन से और 7 दिन तक सबसे कम चांस होता है प्रेग्नेंट होने का।
Advertisment


2 ) क्या कोंडम लगाने से प्रेग्नेंट नहीं होते कभी ?



ऐसा नहीं है बिलकुल भी, कोंडम आपको एक सेफ सेक्स ज़रूर प्रदान करता है। लेकिन कई बार कोंडम लगाने के बाद भी आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं। कोंडम का फटने का भी डर रहता है। लेकिन फिर भी आपको हमेशा कोंडम लगाकर ही सेक्स करना चाहिए क्यूंकि इससे आप STD बिमारियों से बचते हैं।
Advertisment


3 ) सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीजेस STD से कैसे बचें ?



सेक्स से होने वाली बीमारियां जैसे की HIV , AIDS से बचने के लिए आपको सेफ सेक्स करने की आदत डालनी होगी। इन बिमारियों से बचने के लिए आपको हाइजेनिक रहने की ज़रूरत है और कभी भी बिना कोंडम के सेक्स न करें। हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना अच्छा है। अगर आपको AIDS या कोई और STD है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना दुबारा सेक्स नहीं करना चाहिए जब तक वह आपको न बोलें की अब आप इन्फेक्टेड नहीं हैं।
Advertisment


4 ) कौन से कोंडम का इस्तेमाल करना सबसे ज़्यादा सेफ है ?



सेफ सेक्स के लिए ज़रूरी है की आप और आपके पार्टनर में कमसे कम फ्लूइड एक्सचेंज हो यह ध्यान रखना होता है। इसके लिए सबसे बेहतर है लैटेक्स कोंडम का इस्तेमाल करना। आप चाहें तो फीमेल कोंडम का इस्तेमाल करें या मेल कोंडम , दोनों ही आपके लिए सेफ हैं।
Advertisment


5 ) क्या 1 से ज़्यादा लोगों के साथ सेक्स करने से आपको AIDS हो सकता है ?



हाँ यह बात सत्य है की आप जितने जयदा लोगों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते हैं उतना ज्यादा आपको
Advertisment
बीमारी होने का खतरा होता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है की अगर आप केवल एक ही पार्टनर के साथ सम्बन्ध हैं तोह आपको बिलकुल भी बीमारी न हो। आपको तब भी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।

6 ) सेफ सेक्स करने के लिए क्या करें ?

Advertisment


सेफ सेक्स करने के लिए आपको अपनी और अपने पार्टनर की साफ सफाई का ध्यान देना होगा। इसके अलावा आपको इस्तेमाल करने वाले सेक्स टॉयज को भी साफ़ रखना होगा। और यह भी ध्यान रखें की आप लुब्रीकेंट वाले कोंडम का इस्तेमाल करें। क्यूंकि अगर आप और आपके पार्टनर अच्छी तरह से लुब्रिकेटेड नहीं होंगे तो आपका कोंडम का फटने का डर रहता है।



 
सेहत सेफ‌ सेक्स
Advertisment