सेक्स करते वक्त कौन से लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें? टाइप्स ऑफ़ लुब्रिकेंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
ड्राइनेस दूर होती है। आपको इरिटेशन नहीं होती, कोई कट्स नहीं लगते। सबसे बड़ी बात यह है कि ये कॉन्डम को ब्रेक नहीं होने देते। लुब्रिकेंट्स आपकी नेचुरल वेजाइनल फ्लोरा को वैसी ही बरकरार रखते हैं।

आज हम बात करेंगे तीन तरह के लुब्रिकेंट्स की:

वॉटर -बेस्ड लुब्रिकेंट्स

वॉटर -बेस्ड लुब्रिकेंट्स बहुत ही अच्छे होते हैं और ये सेक्स करते वक्त सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते हैं। यह डॉक्टर के द्वारा इसलिए रिकमेंड किए जाते हैं क्योंकि यह हमारी नेचुरल वेजाइनल फ्लोरा के बहुत पास होते हैं। यह ध्यान रखिए कि आप कोई भी बिना कलर या बिना खुशबू वाला लुब्रिकेंट यूज करें। वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट सबसे सेफ है सेंसिटिव स्किन के लिए और हमारी वेजाइनल फ्लोरा की सेंसिटिविटी के लिए भी।

ऑयल -बेस्ड लुब्रिकेंट्स

ऑयल -बेस्ड लुब्रिकेंट्स का प्रयोग करते वक्त हमेशा याद रखिए कि कॉन्डम के साथ कभी भी इसको ना यूज़ करें। ऑयल-बेस्ड लुब्रिकेंट कॉन्डम को ब्रेक कर सकता है। कॉन्डम यूज करते समय आप वॉटर बेस्ड या सिलिकॉन लुब्रिकेंट्स का प्रयोग कर सकते हैं। आप ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट का प्रयोग तब करें, जब आप शावर में सेक्स कर रहे हैं या आप तब इसका उपयोग कर सकते हैं जब आप शावर में अपना सेक्सटॉय यूज कर रहे हैं।

सिलिकॉन लुब्रिकेंट्स

आप सिलिकॉन लुब्रिकेंट्स का प्रयोग जब चाहे तब अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। परंतु इस बात का ध्यान रखिए कि जब आप सेक्स टॉय यूज कर रहे हैं, तब सिलिकॉन लुब्रिकेंट का प्रयोग ना करें। सेक्स टॉयज जनरली सिलिकॉन के मटेरियल से ही बने होते हैं। तो किसी भी कंडीशन में आप सिलिकॉन लुब्रिकेंट और सिलिकॉन सेक्स टॉय को साथ में इस्तेमाल ना करें।

ओरल सेक्स के लिए लुब्रिकेंट

यदि किसी लुब्रिकेंट में से कैंडी जैसा स्वाद या खुशबू आ रही हो, तो उसे यूज ना करें। उसके अंदर शुगर की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है और सभी तरह के फ्लेवर्स भी उस में पाए जाते हैं। ऐसे लुब्रिकेंट्स ओरल सेक्स के लिए बने होते हैं। अगर आपका मुंह ड्राई हो रहा है या स्मूथ ओरल सेक्स नहीं कर पा रहे हैं, तो आप मार्केट से अपनी पसंदीदा फ्लेवर का लुब्रिकेंट ऑयल सेक्स के लिए यूज कर सकते हैं।

लुब्रिकेंट्स आपके सेक्स प्रोसेस को एन्हांस करते हैं। यह सेक्स को बहुत सेफ और आसान बना देते हैं।

&t;=1s
वजाइनल हेल्थ रिलेशनशिप