Advertisment

Trust in Relationship : रिलेशनशिप में ट्रस्ट कैसे मेन्टेन करें? अपनाएं यह टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Trust in Relationship - आज के टाइम रिलेशनशिप में आना तो आसान है लेकिन उसे लम्बे टाइम बना के रखना बहुत मुश्किल है। अपने पार्टनर के साथ ट्रस्ट बना के रखना बहुत जरुरी होता है वर्ना रिलेशनशिप लम्बें समय नहीं चल पाती हैं । किसी भी रिलेशन की नीव ट्रस्ट ही होता है बिना ट्रस्ट के आप का भी रिश्ते को हमेशा साथ नहीं रख सकते हैं। आज हम ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बात करेंगे जिन्हें अपना कर आप ट्रस्ट को और मज़बूत कर सकतें हैं।

1. साथ में टाइम स्पेंड करें

रिलेशनशिप को मज़बूत बनाने का सबसे तरीके होता है साथ में टाइम स्पेंड करना। साथ में टाइम स्पेंड करने से आपको एक दूसरे के बारें में करे बाते पता चलती है जैसे की आपके मूड स्विंग, बिहैवियर, पसंद नापसंद और भी कई सारी बाते पता चलती जिससे की आप उन्हें अच्छी तरह से समझ पाते हैं।

Advertisment

2. बाते ना छुपाएं

इस बात का खास ध्यान की कभी भी अपने पार्टनर से बाते ना छुपाएं। यह उन्हें परेशान कर सकती है और उन्हें यह भी लग सकता है कि आप उन्हें इम्पोर्टेन्ट नहीं समझते हैं। इसीलिए इस बात का खास तोर पर ध्यान रखें आप उनसे बाते ना छुपाएं अगर कोई बात छुपा भी रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो बात उन्हें किसी और से पता ना चलें इससे उनका ट्रस्ट कमज़ोर पड़ सकता है।

3. किसी दूसरे को आप दोनों के बीच ना आने दें

Advertisment

रिलेशनशिप में कई बार मोमेंट्स आ जाते है कि बातो में कम्युनिकेशन गैप आ जाता है। कोशिश करे कि ऐसी नौबत ना आए लेकिन अगर आ भी जाए तो आपकी आपस की लड़ाई में किसी दूसरे को इन्वॉल्व ना होने दें समझदारी दिखाएं उस लड़ाई को आपस में ही सोल्व करें।

4. एक दूसरे के डिसिशन की रेस्पेक्ट करें

हमारी ज़िन्दगी में कई सारे ऐसे फैसले होते हैं जो हमें खुद ही लेना पड़ते हैं। ऐसे फैसले को साथ में मिल के लें और यदि आपके पार्टनर ने कोई डिसिशन ले लिया है तो उस में उनका साथ दे और उसकी रेस्पेक्ट करें। इससे ना सिर्फ आपका रिश्ता और मज़बूत होगा बल्कि ट्रस्ट भी बढ़ेगा।

Advertisment






Advertisment


रिलेशनशिप
Advertisment