Advertisment

How To Make Hair Silky? बालो को सिल्की और मुलायम कैसे बनाये? अपनाये ये 5 घरेलु तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

बालो की देखभाल करना बहुत जरूरी है। प्रदूषण और बाजार में मिलने वाले शैंपू और कंडीशनर बालो को रूखे और बेजान बनाते है। बालो को सिल्की बनाने के लिए हम कई ऐसी चीजें इस्तेमाल कर सकते है जो हमारे घर में होती होती है।

बालो को सिल्की बनाने के तरीके (How To Make Hair Silky?)



Advertisment

1. एलो वेरा और विटामिन E



एलो वेरा के पत्तियों के अंदर से जेल को चमच से निकले उसमे विटामिन E की गोली फोड़कर उसमे का जेल मिलाए। फिर दोनो को अच्छे से मिलाकर बालो पर लगाए। इसे बालो के जड़ से लेकर अंत तक लगाए और फिर वैसे ही रखे। इसे कम से कम 20 मिनट वैसा ही रखे और फिर शैंपू लगाकर धो ले। इससे बाल मुलायम और सिल्की बनेंगे।

Advertisment


2.दही



Advertisment

दही बालो के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। दही बालो में लगाने से बालो से डैंड्रफ कम होता है, बाल मुलायम होते है। दही बालो को जड़ से अंत तक लगाए और थोड़े देर वैसे ही रखे। थोड़ा सूखने के बाद बालो को शैंपू से धो ले। इससे बाल मुलायम और सिल्की बनेंगे।



3.अंडा

Advertisment


बालो को सबसे ज्यादा सिल्की अंडा बनाता है। अंडा फोड़कर अंडे को बालो में लगाए और कुछ देर वैसे ही रखे इससे बाल मुलायम तो होंगे और बाल सिल्की भी होंगे। ऐसा महीने में एक दो बार करने से बालो की सेहत बहुत अच्छी रहती है।



Advertisment

4.मेथी के दाने



मेथी के दाने बालो के ग्रोथ के लिए बहुत अच्छे होते है। मेथी के दानों को रात में भिगोकर रखे और सुबह उठकर उसका पानी जड़ से लेकर पूरे बालो को लगाए। कुछ देर वैसे ही रखे और शैंपू से धो ले।मेथी के दाने के पानी से बाल जल्दी लंबे होते है और बहुत सिल्की होते है।

Advertisment


5. एप्पल साइडर विनेगर



एप्पल साइडर विनेगर बालो की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।इससे बालो में हुआ डैंड्रफ कम होता है और कीटाणु भी मर जाते है। एप्पल साइडर विनेगर में थोड़ा पानी मिलाए और इसे बालो में लगाए। फिर थोड़े देर बाद शैंपू से धो ले। ऐसा करने से बालो मे चमक आएगी और बाल सिल्की दिखेंगे।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।









सेहत
Advertisment