Advertisment

हॉबी को करियर में कैसे बदलें ? हॉबी को करियर में बदलने की टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
हॉबी को करियर में बदलें  - आजकल कई लोग नौकरियां तो कर रहे हैं , लेकिन उन नौकरियों से खुश नहीं हैं। क्यूंकि उनका इंटरेस्ट नहीं है। या वह काम उनका पैशन नहीं है। पैसा कमाने के लिए नौकरी करना और अपने पैशन को फॉलो करके उसमे आगे जाना दोनों बहुत अलग बात हैं। अगर आप अपने इंटरेस्ट को और पैशन को फॉलो करते हैं तो वह आपको एक सेल्फ सैटिस्फैक्शन की फीलिंग देता है। फिर चाहे उसमे पैसे थोड़े काम क्यों न हो। आप तब भी खुश रहते हैं। सोचिये जो काम आपको सबसे ज्यादा पसंद है जिसे आप अलग से समय निकाल कर करते हैं , और जो आपकी हॉबी है अगर वही आपका काम बन जाये तो आपको कितना अच्छा लगेगा ।
Advertisment
हॉबी को करियर में कैसे बदलें 

अब हॉबी को करियर में बदलें कैसे ?

Advertisment


फोटोग्राफी , राइटिंग , म्यूजिक ,डांस ,कुकिंग समेत कितनी होब्बीस हैं जिन्हे आप फुल टाइम करियर में बदल सकती हैं। अगर आप अपनी हॉबी को करियर बनाना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें।

Advertisment

1 ) रिसर्च करें -



सबसे पहले काम जो आपको करना है वो है रिसर्च। किसी भी हॉबी के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपको पता लगाना है की क्या आपकी हॉबी फुल टाइम करियर बना सकती है या नहीं। उसमे रोज़गार के क्या अवसर हैं ? और उस क्षेत्र में कितने लोग काम कर रहे हैं और उनके क्या अनुभव हैं।

Advertisment

2 ) शुरू से शुरुवात करें -



जब आप कोई करियर स्विच करेंगी तो हो सकता है की आपको नीचे से ही शुरू करना पढ़े। आप अपनी जॉब में फ़िलहाल ऊँची पोस्ट पर हो लेकिन आपको नये करियर में नीचे से ही शुरू करना होगा।

Advertisment

3 ) पुरानी स्किल्स का इस्तेमाल -



भले ही आपके पुराने और नये करियर में समानताएं न हों। लेकिन फिर भी हर जगह से हम कुछ न कुछ स्किल्स तो सीखने को मिलती ही हैं। उनका इस्तेमाल अपने नये करियर में करें।

Advertisment

4 ) अपनी फील्ड के एक्सपर्ट बनें -



जो आपकी हॉबी है उस तरह के लोगों से जुड़े, अपनी नॉलेज और स्किल्स को बढ़ाएं , एक अच्छा नेटवर्क बनाएं और अपने आप को उस फील्ड में सबसे बेहतर बनाने की कोशिश करें।

5 ) अपने काम को मोनेटाइज करें -



किसी भी काम के लिए आर्थिक सुविधा बहुत ज़रूरी है। अगर वह नहीं रहेगा तो आप आगे भी नहीं बढ़ पाएंगे। इसलिए अपने काम से पैसे कमाने की कोशिश करें। आप चाहे तोह आपकी स्किल को ऑनलाइन सिखा सकते हैं , एक्सपर्ट लेक्चर ले सकते हैं। या फिर खुद की वर्कशॉप भी लगा सकते हैं।
मनी
Advertisment