Advertisment

इन टिप्स के साथ करें इंटरव्यू में बेहतर परफॉर्म

author-image
Swati Bundela
New Update
साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें ? हम अपने आप को कैसे प्रेजेंट करें। हमारी तैयारी कितनी परफ़ेक्ट हो कि हमसे कोई चूक ना हो? ऐसे कई सवालों के लिए नीचे दी हुई इंटरव्यू टिप्स पढ़ें।
Advertisment


ऑनलाइन इंटरव्यू के पहले यह तैयारियाँ कर लें-
Advertisment

1 ) अगर आपका इंटरव्यू ऑनलाइन है तो -


वर्चुअल प्लैटफार्म्स जैसे ज़ूम, गूगल मीट, स्काईप, टीम, ह्वाट्सऐप विडियो कॉल अन्य माध्यमों से फेमिलियर हो जाएँ। ट्रायल कर के देख लें। हम जहॉ ऑनलाइन इंटरव्यू के लिये बैठेगें वह बैकग्राउंड फ़ार्मल होना चाहिये।
Advertisment

उक्त स्थान पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी 4G स्पीड मिलनी चाहिये। और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था एवं बिजली जाने पर बैकअप की व्यवस्था करलें।

2 ) अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार करें-

Advertisment

स्किल और योग्यता को जॉब रोल से मैच करें। इंटरव्यू की एक बार ठीक से प्रैक्टिस करलें। और जॉब के बारे में अच्छे से जानकारी जुटालें।इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार करें और लिख लें।
विषय का अध्ययन ठीक से होना चाहिये।
Advertisment

3 ) कंपनी के बारे में रिसर्च करलें-


जिस कंपनी का इंटरव्यू है उस कंपनी के बारे में साडी जानकारी होनी चाहिए आपको। उस कंपनी के विज़न और मिशन स्टेटमेंट से अच्छे से वाकिफ हो जाएं।
Advertisment

4 ) डॉक्युमेंट्स तैयार कर लें -


रिज्यूमे की दो कॉपी और बाकी सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी तैयार करलें। कोई भी ज़रूरी डॉक्यूमेंट छूट न जाये। और अपने रिज्यूमे को भी अच्छी तरह पढ़ लें।
Advertisment

5 ) आत्मविश्वास रखें -


आत्मविश्वास से प्रश्नों के उत्तर देना चाहिए। चेहरे पर सदा चमक होनी चाहिये और हल्की मुस्कान बनाये रहें।
हमें यह सदा ध्यान रखना है कि यह साक्षात्कार मेरे लिये महत्वपूर्ण है मुझे इसे किसी भी प्रकार से ठीक से प्रस्तुत करना है।
यदि कोई प्रश्न समझ में नहीं आता है तो निवेदन कर दुबारा पूछने के लिये कहना चाहिये।
करियर
Advertisment