Advertisment

ऑनलाइन इंटरव्यू टिप्स ? कैसे इंटरव्यू में करें अच्छा परफॉर्म

author-image
Swati Bundela
New Update
इंटरव्यू टिप्स - जीवन के अपने लाईफ़ स्टाईल को बेहतर ढंग से जीने के लिये हर कोई अपने लिए अच्छी जॉब पाना चाहता है और अच्छी सैलरी की आशा करता है इसके लिए इंटरव्यू में भी अच्छा परफोर्म करना बहुत आवश्यक होता है। वहीं दूसरी तरफ़ जॉब या नौकरी के लिए अप्लाई करने के बाद एक प्रश्न जो बहुत लोगों को चिंतित करता है वो है कि आखिर इंटरव्यू अथवा साक्षात्कार की तैयारी करें कैसे?
Advertisment

कैसे तैयारी करेंगे तो इंटरव्यू लेने वाले को हम इम्प्रेस कर पायेंगे? अर्थात हम अपने आप को कैसे प्रेजेंट करें। हमारी तैयारी कितनी परफ़ेक्ट हो कि हमसे कोई चूक ना हो।

ऑनलाइन इंटरव्यू के पहले निम्न तैयारियाँ कर लें-

Advertisment


  •  वर्चुअल प्लैटफार्म्स जैसे ज़ूम, गूगल मीट, स्काईप, टीम, ह्वाट्सऐप विडियो कॉल अन्य माध्यमों से फेमिलियर हो जाएँ। ट्रायल कर के देख लें।

  • हम जहॉ ऑनलाइन इंटरव्यू के लिये बैठेगें वह बैकग्राउंड फ़ार्मल होना चाहिये।

  • उक्त स्थान पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी 4G स्पीड मिलनी चाहिये।

  • चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था एवं बिजली जाने पर बैकअप व्यवस्था होनी चाहिये।

  • अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार करें

  • स्किल और योग्यता को जॉब रोल से मैच करें।

  • इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें ठीक से करें।

  • जॉब के बारे में अच्छे से जानकारी जुटालें

  • प्रकाश की व्यवस्था ठीक होनी चाहिये।

  • कंपनी के बारे में रिसर्च करलें

  •  रेज्यूम की दो कॉपी और बाकी सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी तैयार करलें।

  • कपड़े कौनसे पहनने है तैयार करलें।

  • इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब तैयार करें और लिख लें।

  • विषय का अध्ययन ठीक से होना चाहिये।

  • आत्मविश्वास से लबरेज़ होकर प्रश्नों के उत्तर देना चाहिए।

  •  चेहरे पर सदा चमक होनी चाहिये और हल्की मुस्कान बिखेरते रहें।

  • हमें यह सदा ध्यान रखना है कि यह साक्षात्कार मेरे लिये महत्वपूर्ण है मुझे इसे किसी भी प्रकार से ठीक से प्रस्तुत करना है।

  • यदि कोई प्रश्न समझ में नहीं आता है तो निवेदन कर दुबारा पूछने के लिये कहना चाहिये।


ऐसा करने से आपका इंटरव्यू बहुत अच्छा जायेगा। और आप अच्छा परफॉर्म कर पाएंगी।
इंस्पिरेशन
Advertisment