Advertisment

How to Remove Split Ends From Hair : बालों में स्प्लिट एड्स क्या होते हैं और स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाने के लिए क्या करें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

How to Remove Split Ends From Hair : स्प्लिट एंड्स मतलब दो मोहे बाल। स्प्लिट एंड्स बालो के अंत में दिखते हैं जब एक बाल के दो भाग हो जाते है। स्प्लिट एंड्स बालो को कम पोषण मिलने की वजह से होते हैं, या बालों की सही देखभाल न करने से होते हैं।अगर इन्हें जल्दी ठीक न किया तो बाल बढ़ते नही हैं और रूखे और बेजान दिखते हैं।स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाने के लिए जानिए कुछ उपाय ।

स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय  (How to Remove Split Ends From Hair)


Advertisment

1. सरसों का तेल की मालिश


सरसों का तेल बालों के लिया बहुत अच्छा होता हैं। अगर आप स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाना चाहते हो तो अपने बालो की मालिश सरसो के तेल से कीजिए। इससे बालो को पोषण मिलता हैं और बाल मजबूत होते हैं। हफ्ते में कम से कम 2 बार बालो में तेल लगाना चाहिए।

Advertisment

2. एलोवेरा


Advertisment

एलोवेरा ये बालों के लिए बहुत अच्छा साबित होता हैं। एलो वेरा के पत्ते तोड़े और उसमे से उसका जेल निकल ले। उसको पेस्ट जैसे बनाएं और बालों मे लगाएं। बालों को कम से कम हफ्ते में दो बार एलोवेरा लगाने से स्प्लिट एंड्स से छुटकारा मिलेगा और बाल भी मुलायम हो जाएंगे।


3. पपीते और दही का मास्क

Advertisment

पपीते का इस्तेमाल आप ने बालो के लिए सुना नही होगा, लेकिन पपीता भी बालो के लिए अच्छा साबित होता हैं। दही भी बालों को मुलायम बनाता हैं। मास्क बनाने के लिए पपीते का पेस्ट बनाएं और उसमे 2 चमच दही डाले। पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और बालो में लगाए। इससे बाल मुलायम होगे और आप स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाएंगे।


Advertisment

4. केले और शहद का मास्क


केले और शहद का मास्क बनाए के लिए केले की पेस्ट बना लें और उसमे उतनी ही मात्रा के शहद डाले। इन दोनो को अच्छे से मिला ले और ये मास्क फिर बालों में लगाए। कुछ देर बाद इसे धो ले। ऐसा महीने में 2 या 3 बार करने से बाल सिल्की होंगे और आप स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाएंगे।

Advertisment

5. ट्रिमिंग


अगर ऐसे कुछ उपाय करने के बाद भी स्प्लिट एंड्स कम नही हो रहे हैं तो बालो की ट्रॉमकिंग करें। ट्रिमिंग मतलब बालों अंत को थोड़ा काटना। इससे स्प्लिट स्प्लिट एंड्स निकल जानेंगे और बाल अच्छे दिखेंगे। ट्रामिंग करने के बाद बालो का अच्छे से खयाल रखे और बालों को ड्राई न होने दे।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

 


सेहत
Advertisment