Advertisment

How To Save During Sales: सेल्स के दौरान अधिक खर्च करने से कैसे बचे?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


Save During Sales: त्यौहारों के दौरान हर तरफ सेल्स और डिस्काउंट व्यक्ति के मन को खरीदारी करने को मजबूर अवश्य कर देते है। "कहीं न कहीं उपयोग हो जायेगा", "भविष्य में इसकी जररूत पड़ सकती है", "त्यौहारों पर इतना खर्च चलता है" आदि विचार खरीदने पर विवश कर देते है जो आगे चलकर दुःख, पछतावा देते है तो आईए जानते है कैसे डिस्काउंट देखकर खुद पर कंट्रोल करें?

Advertisment

1. एक्सपायरी पर ध्यान दें

खाने वाली वस्तु हो या चेहरे पर लगाने वाला मेकअप व स्किनकेयर प्रोडक्ट हर किसी की एक्सपायरी होती है। त्यौहारों के दौरान अकसर जल्दी एक्सपाइर होने वाली वस्तुओं पर अच्छे डिस्काउंट देते है। व्यक्ति सस्ते में मिली चीज़ पर खुश तो होता है फिर थोड़े समय बाद जल्दी ख़राब हो जाने से दुखी होता है। इसीलिए तारीख देख कर खरीदे चाहे वो डिस्काउंट पर हो या ना हो।

2. जररूत को समझें

Advertisment

अच्छे डिस्काउंट पर वस्तु को देखकर हर चीज़ को खरीदने का मन करता है पर लेने से पहले विचार अवश्य करें कि क्या आप को उसकी जररूत है? या उसके बारे अच्छी बातें सुनकर या उसकी खूबसूरती व डिस्काउंट से प्रभावित होकर आप खरीद रहे है। हर आइटम जो सस्ते में मिल रही है ज़रूरी नहीं वो आपको चाहिए। अपनी नीड और वांट(want) में अंतर समझकर खरीदे।

3. डिस्काउंट्स पर ध्यान दें

आज कोविड के कारण व्यापर में बहुत गिरावट आई है। बिज़नेस घाटे में चल रहे है इसीलिए अपने सामान की बिक्री करने के लिए बिज़नेसमैन डिस्काउंट देकर खरीदार को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है। आए दिन सेल लग रही है इसलिए चिंता करने की आवश्कता नहीं है कि अगर आप एक सेल में कुछ नहीं खरीद पाए।

Advertisment

4. बजट पर ध्यान दें

जब कोई वस्तु डिस्काउंट पर आती है तो काफी सस्ती लगती है और बजट के अंदर भी लगने लगती है पर यह सिर्फ आपको भ्रम में डालने के लिए होता है। जररूत न होते हुए भी अगर आप चीज़ खरीद रहे है जैसे कि कपड़े, मेकअप, शैम्पू आदि आप उनपर पैसे खर्च कर रहे है और यही से ओवरस्पेंडिंग की शुरआत होती है।

5. पहले से रखें सामान पर ध्यान दें

Advertisment

जब भी आप कोई भी वस्तु खरीदने का मन बना रहे होते है तो एक बार विचार करें क्या उस से मिलती-जुलती वस्तु आपके पास है? क्या वो जल्दी खत्म होने वाली है? अपने मेकअप के सामान में, स्किनकेयर व हेयरकेयर  में पहले से उपलब्ध तो नहीं? आदि। यह बातें आपको वस्तु की जररूत है या नहीं समझाएगी और आप समझदारी से खर्च करेंगे।


एंटरटेनमेंट
Advertisment