Advertisment

वजाइनल इचिंग : क्यों होती है और रोकने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
समस्या आरही है ? क्या यह नार्मल है ? यह कई कारणों की वजह से हो सकती है। जैसे की फंगल इन्फेक्शन , एलर्जी ,ड्राई वजाइना , टाइट कपड़े , स्किन इन्फेक्शन या फिर
Advertisment
STD सेक्सुअली ट्रांसमिटेड देसिज़ेस की वजह से । डॉ सुदेष्णा रे के द्वारा एक इंटरव्यू में बताया की कैसे आप इस इचिंग को रोक सकते हैं।

Advertisment
6 तरीके वजाइनल इचिंग को रोकने के -

1 ) बार बार न धोएं -

Advertisment

वजाइना को साफ़ रखना ज़रूरी है लेकिन क्या आप जानती हैं , हमारी वजाइना में बैक्टीरिया और फंजाई होते हैं जो खुद ही वजाइना को साफ़ करते हैं। तोह आप बार बार उसे न धोएं। ऐसा करने से वहां ड्राइनेस हो जाती है जो इचिंग का कारण बन सकता है।

2 ) इंटिमेट वाश के लगातार उपयोग से बचें -

Advertisment

हमें केमिकल वाले साबुन या वजाइनल क्लीनिंग वाश का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उनमे बहुत केमिकल होते हैं जो वजाइना के संतुलन को ख़राब कर सकते हैं। आप बस साफ पानी या माइल्ड सोप से इसे धोएं।

3 ) परफ्यूम से बचें -

Advertisment

आपको परफ्यूम का परफ्यूम की खुशबू वाले सोप, लोशन ,इंटिमेट वाश इत्यादि का वहां इस्तेमाल से बचना है। परफ्यूम में बहुत सारे केमिकल्स होते हैं। जिसका इस्तेमाल कमसे काम करना चाहिए।

4 ) पैट ड्राई करें -

Advertisment

आप वजाइना को वाश करने के बाद उसे सिर्फ पैट ड्राई करें। और किसी भी तरह के कपड़े से रगड़कर न साफ़ करें।

5 ) अंडरगार्मेंट्स साफ़ रखें -

Advertisment

अपने अंडरगार्मेंट्स को सूखा और साफ़ रखें। उन्हें अच्छे से धोएं और ध्यान रखें की उनमे साबुन न रह जाये। और अपने कपड़ों को धुप में सुखाएं। ऐसा करने से जर्म्स ख़तम हो जाते हैं। सूती कपड़े पहन ने का प्रयास करें।

6 ) खुद डॉक्टर न बनें -


कई बार हमें बहुत थोड़ा ही इन्फेक्शन होता है। लेकिन हम डॉक्टर के पास न जाकर खुद ही घर पर इलाज़ करते हैं। जिससे कई बार स्थिति और भी बिगड़ जाती है। इसलिए डॉक्टर को दिखाएं ताकि सही समय पर वह आपको सही सलाह दे पाएं।
सेहत वजाइनल इचिंग
Advertisment