Home Remedies for pimple -कई बार मौसम बदलने पर या अपनी स्किन की अच्छे से देखभाल ना करने की वजह से पिम्पल हो जाते हैं।पॉलुशन भी स्किन में कई तरह के इन्फेक्शन होने का एक बड़ा कारण है। स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाने से या एक्सेस फेस आयल के कारण पिम्पल होना लाज़मी है। पिम्पल्स का उपाय केवल एक ही है, और वो है घरेलू इलाज। बाहर आप इसके ट्रीटमेंट के लिए जाएंगे तो हजारों पैसे खर्च होंगे। बावजूद इसके पिम्पल्स ठीक होने की गारंटी भी नही है। बेहतर होगा कि घर पर ही रहकर और घर की चीजों से ही पिम्पल्स का उपाय किया जाए।
Home Remedies for pimple :
1.मुल्तानी मिटटी
पिम्पल्स के लिए मुल्तानी मिट्टी वरदान है।इसे रोज नहाते समय गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। पिम्पल्स चेहरे से यूं गायब होंगे जैसे कभी थे ही नही।स्किन से ज्यादा तेल और गंदगी हटाने में मुल्तानी मिट्टी बेहद कारगर है। यदि आप खड़ी मुल्तानी मिट्टी ले रहे हैं तो उसे रातभर गुलाबजल में भीगाकर रखें। लगाते समय उसमें थोड़ा नींबू मिला लीजिए। इस मिश्रण से आपके पिम्पल्स बहुत जल्दी सूख जाएंगे।
2.नीम Home Remedies for pimple
हम सब जानते हैं की नीम स्किन इन्फेक्शन्स के लिए कितने असरदार हैं।नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर उस पानी का इस्तेमाल चहरे पर करने से स्किन रिलेटेड काफी प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी तीनों ही गुण पाए जाते हैं। ये ऐसी चीज़ है जो हर किसी के घर आसानी से मिल भी सकती है।
3.एलोवेरा
वैसे तो मार्किट में एलोवेरा जेल बिकते ही हैं , अब हर घर में एलोवेरा के पौधे मिलने लगे हैं।और हो भी क्यों ना ; एलोवेरा अपने आप में इतना फायदेमंद पौधा है। ना सिर्फ स्किन प्रॉब्लम बल्कि बालों की अच्छी देखभाल के लिए भी लोग एलोवेरा का उपयो करते हैं। इसे खाया भी जा सकता है और लगाया भी जा सकता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से पिम्पल्स को जड़ से खत्म किया सकता है। यह एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिम्पल्स को बहुत जल्दी ठीक करने में सहायता करते हैं।
4.हल्दी Home Remedies for pimple
लगभर हर इंडियन किचन में मिलने वाली हल्दी स्किन प्रॉब्लम खास कर पिम्पल्स और पिम्पल के एक्ने वाले दाग को काम करने में मदद करता है। हल्दी में मौजूद एंटी-इनफ्लेम्मेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण के कारण घरेलु नुस्खों में हल्दी सबसे पॉपुलर है। दही , बेसन या निम्बू के साथ हल्दी का प्रयोग चेहरे के पिम्पल को ठीक भी करता है और पिम्पल के बाद के दाग या एक्ने को दूर करता है।
5.दालचीनी
दालचीनी मुँहासों के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है। दाल चीनी का पाउडर आधा छोटा चम्मच या थोड़ा ज्यादा ले और शहद के साथ मिक्स करके पेस्ट बना जहाँ मुँहासे या दाने हो वहाँ लगा लें। दालचीनी का प्रयोग खाने मे भी करना चाहिए क्योंकि ये थोड़ी कड़वी होती है , जो शरीर के ब्लड शूगर और इन्सूलिन को कम करते हैं और चेहरे के रोम छिद्र को खोलने में मदद कर देते हैं।