Hritik Roshan Motivated Aryan Khan: सुजैन खान के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी दिया आर्यन खान का साथ

author-image
Swati Bundela
New Update


Hritik Roshan Motivated Aryan Khan: ड्रग्स के मामले में आर्यन खान गिरफ्तार हुए हैं और एनसीबी इस मामले की जांच कर रहे हैं। एक्स वाइफ सुजैन खान ने आर्यन को सपोर्ट करने के बाद अब ऋतिक रोशन भी आर्यन को दे रहे हैं दिलासा।

Advertisment

इस तरह ऋतिक रोशन ने दिया आर्यन का साथ (Hritik Roshan Motivated Aryan Khan)

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने आर्यन खान को हौसला दिया। ऋतिक रोशन ने यह कहा कि आर्यन तुम धैर्य रखो और अपने अंदर की अच्छाई मत खोना। रितिक ने कहा कि अच्छा बुरा वक्त आते रहता है लेकिन यह हमारे हाथ में है कि हम अपनी इंसानियत ना भूलें अपनी अच्छाई को हमेशा जिंदा रखें। एक अच्छे इंसान की जिंदगी में कई मुश्किलें आती है जैसे आज तुम्हारी जिंदगी में आई है इसका मतलब यह नहीं कि तुम हौसला खो दो।

इसके अलावा ऋतिक ने कहा कि "ईश्वर दयालु है वह मजबूत लोगो को ही मुश्किल समय देता है ताकि वह और मजबूत हो। मैं जानता हूं इस वक्त आर्यन तुम्हें कैसा महसूस हो रहा है और तुम बड़े कंफ्यूज हो लेकिन यह सारी चीजें तुम्हें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करेगी"।

Advertisment

सुजैन खान ने भी किया आर्यन को सपोर्ट

इसके पहले सुजैन खान ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए कहा था कि आर्यन एक अच्छा बैठा है वह बस गलत समय पर गलत जगह पर पाया गया। सुजैन ने कहा था कि आर्यन एक अच्छा बेटा है वह गौरी और शाहरुख खान का बेटा है जिसे मैं बहुत पहले से जानती हूं। लोग सही या गलत यह जानने के पहले ही आर्यन के ऊपर सवाल उठा रहे हैं जो गलत है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज पार्टी में ड्रग्स के साथ पकड़े गए जिसके बाद एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है। आर्यन खान फिलहाल एनसीबी गिरफ्त में है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया और न्यूज़ में आर्यन खान के बारे में अच्छे और बुरे दोनों तरह के कमेंट नजर आ रहे हैं। ऐसे में अमीर घर से होने के वजह से आर्यन खान पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। 

ऋतिक रोशन का पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।





एंटरटेनमेंट