/hindi/media/post_banners/DIKXyrwbSfS78RG7jblt.png)
आर्यन खान ड्रग्स केस के मामले में एनसीबी के गिरफ्त में है। "आर्यन खान गलत समय पर गलत जगह पर था" ऐसा सुजैन खान ने कहा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान और गौरी खान के सपोर्ट में खड़ी है।
सुसान खान गौरी और शाह रुख खान के सपोर्ट में (Sussanne Khan Supports Aryan Khan)
आर्यन खान ड्रग केस में फस चुका है क्योंकि आर्यन के पास एक पार्टी में बहुत सारे ड्रग्स पाए गए। इसके बाद रितिक रोशन की एक्स वाइफ ने कहा कि वह गौरी खान की बहुत अच्छी दोस्त है और वह गौरी खान और शाहरुख खान के सपोर्ट में हमेशा खड़ी रहेगी। उसने कहा कि यह बस बॉलीवुड के लोगों के पीछे लगने का मकसद है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान एक अच्छा बेटा है और वह हमेशा उसका साथ देगी।
सुजैन खान ने कहा कि यह बड़ी दुख की बात है कि आर्यन खान गलत समय पर गलत जगह पर पाया था। एक फिल्म स्टार का बेटा होने के वजह से लोग इस चीज के बारे में बहुत विरोध कर रहे हैं बिना कुछ सच्चाई जाने। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान के साथ बहुत बुरा हो रहा है क्योंकि आर्यन एक बहुत अच्छा बेटा है और वह हमेशा शाहरुख और गौरी का साथ देगी।
आर्यन खाने के साथ कई नामी लोगो के बच्चे गिरफ्त में
इसके पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान शाहरुख खान घर मन्नत में दिखाए थे जब आर्य नरेश हुआ था इसके कुछ समय बाद बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी शाहरुख खान से मिलने आई थी।
इस केस में कई नामी लोग अरेस्ट हुए हैं जैसे आर्यन खान , मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चंट, इश्मीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत छोकर और नूपुर सारिका भी। यह सारे बच्चे 7 अक्टूबर तक एनसीबी के कस्टडी में रहने वाले हैं जब तक इनसे पूरी पूछताछ खत्म नहीं होती।