Advertisment

Sussanne Khan Supports Aryan Khan: सुजैन खान ने दिया शाहरुख खान और गौरी का साथ



Advertisment

आर्यन खान ड्रग्स केस के मामले में एनसीबी के गिरफ्त में है। "आर्यन खान गलत समय पर गलत जगह पर था" ऐसा सुजैन खान ने कहा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान और गौरी खान के सपोर्ट में खड़ी है।

सुसान खान गौरी और शाह रुख खान के सपोर्ट में (Sussanne Khan Supports Aryan Khan)

आर्यन खान ड्रग केस में फस चुका है क्योंकि आर्यन के पास एक पार्टी में बहुत सारे ड्रग्स पाए गए। इसके बाद रितिक रोशन की एक्स वाइफ ने कहा कि वह गौरी खान की बहुत अच्छी दोस्त है और वह गौरी खान और शाहरुख खान के सपोर्ट में हमेशा खड़ी रहेगी। उसने कहा कि यह बस बॉलीवुड के लोगों के पीछे लगने का मकसद है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान एक अच्छा बेटा है और वह हमेशा उसका साथ देगी।

Advertisment


सुजैन खान ने कहा कि यह बड़ी दुख की बात है कि आर्यन खान गलत समय पर गलत जगह पर पाया था। एक फिल्म स्टार का बेटा होने के वजह से लोग इस चीज के बारे में बहुत विरोध कर रहे हैं बिना कुछ सच्चाई जाने। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान के साथ बहुत बुरा हो रहा है क्योंकि आर्यन एक बहुत अच्छा बेटा है और वह हमेशा शाहरुख और गौरी का साथ देगी।

आर्यन खाने के साथ कई नामी लोगो के बच्चे गिरफ्त में

Advertisment

इसके पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान शाहरुख खान घर मन्नत में दिखाए थे जब आर्य नरेश हुआ था इसके कुछ समय बाद बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी शाहरुख खान से मिलने आई थी।

इस केस में कई नामी लोग अरेस्ट हुए हैं जैसे आर्यन खान , मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चंट, इश्मीत सिंह, मोहक जसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत छोकर और नूपुर सारिका भी। यह सारे बच्चे 7 अक्टूबर तक एनसीबी के कस्टडी में रहने वाले हैं जब तक इनसे पूरी पूछताछ खत्म नहीं होती।



#एंटरटेनमेंट
Advertisment