Hum Do Hamare Do Trailer Released: राजकुमार राव कृति से शादी करने के लिए झूठे माँ बाप लेकर आते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Hum Do Hamare Do Trailer Released - फिल्म हम दो हमारे दो का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है। यह कृति सैनन और राजकुमार राव की फिल्म है और यह इस फिल्म में एक दूसरे के लवर की तरह दिखाए गए हैं। फिल्म में राजकुमार राव कृति से बहुत प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं।

Advertisment

Hum Do Hamare Do Trailer Released

इस फिल्म में परेश रावल, रतना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना हैं। इस फिल्म को अभिषेक जैन, प्रशांत झा और अभिजीत खुमान ने लिखा है। कृति से शादी करने के चक्कर में राजकुमार राव झूठे माँ बाप ले आते हैं जो कि परेश रावल और रतना पाठक शाह होते हैं। फिल्म में कृति राजकुमार से कहती हैं कि उनको ऐसे घर में शादी की है जिस में एक क्यूट सा कुत्ता हो और छोटी सी फैमिली हो। इसके चक्कर में आखिर में सब गड़बड़ हो जाती है और फिर फिल्म में ट्विस्ट शुरू हो जाता है।

फिल्म लव और कॉमेडी को लेकर बनी है और इस में बहुत सारे ट्विस्ट हैं। परेश रावल भी इस फिल्म में रतना पाठक शाह से बहुत प्यार करते हैं और वो फिल्म के दौरान अपनी जुगाड़ में लगे रहते हैं। रतना वहीँ दूसरी ओर परेश रावल को इतना भाव नहीं देती हैं और राजकुमार राव से फिल्म के बीच में कहती हैं कि इनके बीच में ही मार दो और में एक विध्वा का किरदार निभा लूंगी। इन सब झूठे माँ बाप के चक्कर का कृति को आखिर मर पता लग जाता है और वो फिर बहुत उदास और गुस्सा हो जाती हैं।

यह फिल्म दिवाली के पास रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म का OTT रिलीज़ होगा और इसके लिए 29th अक्टूबर की डेट कन्फर्म की गयी है। दिवाली एक आस पास कई फिल्म आ रही हैं जैसे कि तापसी की रश्मि रॉकेट और यह देखने वाली बात होगी की लोगों को कौन सी फिल्म पसंद आएगी।

Advertisment







एंटरटेनमेंट