New Update
/hindi/media/post_banners/92wN0wW3z5IZ9T6soP77.png)
इस से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की तारीफ की थी और कंगना ने दो स्टोरी इंस्टाग्राम पर डाली पहली में इन्होंने बताया की विक्रम बत्रा हिमाचल के पालमपुर से ही था जहाँ से वो खुद हैं और जिस वक़्त वो शहीद हुए थे उस वक़्त कैसे पूरे हिमाचल में उदासी छा गयी थी। दूसरी स्टोरी में कंगना ने फिल्म के मुख्य किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग करते हुए लिखा विक्रम बत्रा को शानदार श्रद्धांजलि दी है और टीम को भी इसके लिए बधाई दी और उनके काम की सराहना की।
शेरशाह फिल्म में एक कप्तान विक्रम बत्रा की स्टोरी बताई गयी है जो कि देश की लिए अपनी जान भी कुर्बान कर देता है। शेरशाह मूवी आप फ़िलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म में डिंपल और विक्रम की लव स्टोरी बेहद खास है और इसके लोग दीवाने हो रहे हैं। इस फिल्म में की एक सीन में ऐसा दिखाया गया है जहाँ विक्रम बत्रा यानि सिद्दार्थ अपना अंगूठा काटकर किआरा की महज भर देता है लेकिन विक्रम की छोटे भाई ने साफ़ साफ़ इंकार किया है कि इनकी कभी इंगेजमेंट ही नहीं हुई है।
फिल्म में और असल ज़िन्दगी में डिंपल हमेशा विक्रम का इंतज़ार करती हैं और उसके शहीद होने की बाद भी शादी नहीं करती हैं। इन्होंने आज तक शादी नहीं की है और इनके घर वालों का कहना है कि इन्होंने कई बार बोलै लेकिन डिंपल विक्रम की विध्वा बनकर ही रहती हैं। फ़िलहाल यह एक स्कूल में प्रोफेसर की जॉब करती हैं।