Inspirational Malayalam Women Oriented Films: महिलाओं के ऊपर बनीं इंस्पिरेशनल मलयालम फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update


Malayalam Women Oriented Films: फिल्मों की शुरुआत से लेकर अब तक कहीं ना कहीं फिल्मों में औरत का रोल वोमेन कम्युनिटी को संतुष्ट नहीं कर पाया है। कहीं सेक्सिस्ट डायलाग, तो कहीं सेक्सिस्ट करैक्टर और औरत की पर्सनालिटी के बिलकुल विपरीत करैक्टर ने समाज को औरत को देखने के नजरिया बदल दिया है। ऐसे में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बेहतरीन वोमेन ओरिएंटेड फिल्में अलग ही औरत का स्वरूप दिखा रही है जो रियल भी है और साथ में इंस्पिरेशनल भी। आईए जानते है ऐसी ही पांच नो- नॉनसेंस फिल्मों के बारे में जो औरत को नई राह भी दिखा रही है और समाज को भी-

1. Helen

Advertisment

सर्वाइवल व थ्रिलर पर बेस्ड फिल्म हेलेन नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से फ्रीजर में बंद हो जाती है। हेलेन एक इंडिपेंडेंट औरत है जो अपनी नौकरी और आईईएलटीएस क्लासेज के बीच में जझू रही होती है पर एक दिन वह फ्रीजर में बंद हो जाती है। पूरी फिल्म हेलेन के फ्रीजर से निकलने के स्ट्रगल पर केंद्रित है जो अंत में संदेश देती है कि हेलेन को किसी पुरुष ने नहीं बचाया बल्कि उसने खुद बचाया था। अक्सर यह माना जाता है कि औरत को अपनी ज़िंदगी में किसी ना किसी मर्द की ज़रूरत होती है और इसी बात को यह फिल्म नकारती है।

2. Zachariyayude Garbhinikal

अनीश अनवर द्वारा डिरेक्टेड कॉमेडी ड्रामा पांच प्रेग्नेंट औरतों और उनकी डॉक्टर के इर्द गिर्द घूमता घूमता है। इन पांच प्रेग्नेंट औरतों के बीच में मैंन करैक्टर ज़ायराहै जो 18 वर्ष की है। यह फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अलग थी जो इंडस्ट्री को ऊपर तक ले गयी। प्रेगनेंसी के हर मोड़ पर 18 वर्षीय लड़की को दिखाना और आर्टिफीसियल इनसेमिनेशन के प्रोसेस को अंत में उजागर करना काफी शॉकिंग रहा।

3. Take off

2017 में आयी सर्वाइवल थ्रिलर बेस्ड मलयालम फिल्म टेक ऑफ  वॉर जोन की स्थिति फंसी नर्स की हिम्मत, समझदारी को दिखाती इंस्पिरेशनल स्टोरी है। समीरा(Parvathy Thiruvothu) केरला की एक नर्स जो काम के लिए इराक जाती है पर वॉर फंस फँस कर रह जाती है। ऐसे में जबतक इंडिया से मदद उनतक नहीं पहुँच जाती तब तक वह हिम्मत नहीं छोड़ती साथ में खुद की रक्षा करने का ज़िम्मा उठाती है और इंडियन एम्बेसी को साथ साथ में ग्राउंड रिपोर्टिंग कर मदद करती है।

4. Ishq

Advertisment

रठीश रवि द्वारा लिखित और अनुराज मनोहर द्वारा डिरेक्टेड फिल्म काफी इंटरेस्टिंग और रोमांटिक फिल्म इश्क़ जिसके क्लाइमेक्स ने सबको हैरान कर दिया। फिल्म की शुरुआत में जब वसुधा(Ann Sheetal) अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाती है तब दो आदमी उसे परेशान करते है, पर उसका पार्टनर हाल पूछने की जगह उससे पूछताश करता है कि उसके साथ क्या क्या हुआ? फिर शादी का प्रस्ताव रखता है जो काफी सेक्सिस्ट था। इस सब को इग्नोर किए बिना वसुधा उसे मना कर सिर ऊंचा कर चली जाती है जो काफी इंस्पिरेशनल और है।

5. Kumbalangi Nights

2019 में आयी Syam Puskaran द्वारा लिखित और मधु नारायणन द्वारा डिरेक्टेड में एना बेन ने मैंन रोल निभाया जिसे मिस नहीं किया जा सकता है। बेबी में फनी, नो- नॉनसेंस, स्ट्रांग माइंडेड गर्ल जो अपनी ज़िन्दगी में क्लियर थी कि वो क्या चाहती है। इसी के साथ वह अपने देवर के साथ खड़ी रही उनकी लव चॉइस में स्टैंड लिया और अपने पति के गैर जिम्मेदार रवैये के खिलाफ खड़ी रही।





एंटरटेनमेंट