Patralekha New Film Phule: यह फूले फिल्म इंडिया के सोशल रिफॉर्मर ज्योतिराव पहले और इनकी पत्नी सावित्रीबाई फूले के ऊपर बनायीं गयी है। इस फिल्म में मुख्या किरदार में सिटी लाइट्स की एक्टर पत्रलेखा और 1992 फेम के एक्टर प्रतिक गाँधी हैं। आज ज्योतिराव गोविंदराव भूले की 195th बर्थ एनिवर्सरी है और आज ही इस फिल्म को अन्नाउंस किया गया है।
पत्रलेखा और प्रतीक गाँधी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म के बारे में सभी को बताया और पहले लुक दिखाया। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर अनंत नारायण महादेवन हैं।
प्रतीक गाँधी ने फिल्म की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा
“Honoured to take Mahatma Phule’s legacy to the world as an actor along with @Patralekhaa9 in #Phule. On the occasion of 195th birth anniversary of Jyotiba Phule, unveiling the first look of ‘Phule,’ the Hindi biopic directed by @ananthamahadevan.”
प्रतिक गाँधी ने फिल्म में अपने रोल को लेकर क्या कहा?
फूले फिल्म में अपने रोल को लेकर गाँधी ने कहा कि यह इनकी पहली जीवनी पर आधारित फिल्म है। यह एक बहुत ही इंस्पिरेशनल लीडर की कहानी है और गाँधी का यह ड्रीम रोल है। इन्होंने बताया कि फिल्म के बारे में सुनते ही इन्होंने तुर्रंत फिल्म हाँ कर दी थी। पत्रलेखा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा “Honoured to take Savitribai Phule’s legacy to the world as an actor along with @pratikg80 in #Phule.”
पत्रलेखा ने अपकमिंग फूले फिल्म को लेकर क्या कहा?
इन्होंने बताया कि यह शिल्लोंग मेघालय में पली बड़ी हैं। यह राज्य एक मातृसत्तात्मक समाज का दावा करता है और इसलिए "लैंगिक समानता" पत्रलेखा के दिल के करीब है। फिल्म में यह सावित्रीबाई का रोल निभा रही हैं जिन्होंने अपने पति के साथ हाँथ मिलाकर पहला लड़कियों के लिए स्कूल खुलवाया था 1848 में।
इतना ही नहीं पत्रलेखा ने बताया कि इन्होंने विद्वा की शादी और लड़कियों की हत्या रोकने के लिए आश्रम भी खुलवाया था। इस फिल्म के प्रोडूसर राज किशोर खवारे, प्रणय चौकसी, सौरभ वर्मा, उतपाल आचार्य और अनुया चौहान हैं।