Advertisment

International Day Against Drug Abuse : ड्रग एडिक्शन से बचाव के लिए जरूरी तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
किसी बीमारी की तरह किसी प्रकार की लत भी एक इंसान के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकती है। दुनिया में करोड़ों लोग ड्रग एडिक्शन से पीड़ित हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ड्रग एडिक्शन के बचाव के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए ?

Advertisment

ड्रग एडिक्शन से बचाव के तरीके



1. ड्रग एडिक्शन - पहला पड़ाव

Advertisment


किसी भी प्रकार के एडिक्शन से बचाव का सबसे पहला तरीका होता है यह जानना कि क्या कोई इंसान ड्रग एडिक्शन से प्रभावित है या नहीं ।अगर ड्रग एडिक्शन के कारण आपकी जिंदगी के कामकाजी और ज़रूरी हिस्सों पर प्रभाव पड़ रहा है तो इसका मतलब है ड्रग आपके शरीर में एडिक्शन का रूप ले रहा है और आपको इससे बचाव की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

2. डिटॉक्सिफिकेशन

Advertisment


यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंदर शरीर में मौजूद ड्रग सब्सटेंस को हटाया जाता है और इससे होने वाले रिएक्शन को कम किया जाता है।

Advertisment


अलग अलग ड्रग से एडिक्टेड लोगों को अलग अलग प्रकार की दवाइयों का सेवन करने को बोला जाता है जिससे कि उनमें से रिएक्शन के सिम्पटम्स को कम किया जा सके।

3. काउंसलिंग और बिहेवियरल थेरेपी

Advertisment


इस प्रकार की थेरेपी में मुख्य तौर से व्यक्ति के व्यवहार और सोचने के तरीकों पर प्रभाव पर बात की जाती है जिसमें व्यक्ति का कोई दोस्त या परिवार का सदस्य उससे अच्छी और पॉजिटिव बातें करते हैं और व्यक्ति का मनोबल बढ़ाते हैं।



इसके दौरान ड्रग से एडिक्टेड बच्चों को या युवाओं को परिवार के सदस्यों द्वारा समझाया जाता है और उनके दिमाग में अच्छी अच्छी बातें डालकर , ड्रग से जुड़े खयालों को निकाला जाता है।
Advertisment




मोटिवेशनल बातों से ड्रग एडिक्शन के व्यक्ति को सोच का मौका अच्छे से मिलता है और वह कोशिश कर के खुद को ड्रग के एडिक्शन से बाहर ला सकता है।



तो ये थे ड्रग एडिक्शन से दूरी के कुछ जरूरी तरीके।
सेहत
Advertisment